Irrfan Khan Birth Anniversary: बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक बनाई थी पहचान, ऐसा था इरफान खान का फिल्मी सफर

Irrfan Khan
ANI

अभिनेता इरफान खान ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में अपनी पहचान बनाई थी। 07 जनवरी को इरफान खान का जन्म हुआ था। जब इरफान खान स्क्रीन पर होते थे, तो वह सारी अटेंशन ले जाते थे।

आज ही के दिन यानी की 07 जनवरी को अभिनेता इरफान खान का जन्म हुआ था। हालांकि साल 2020 में अभिनेता ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। उन्होंने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में अपने अभिनय की छाप छोड़ी है। इरफान खान ने इंडस्ट्री के कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया है। जब इरफान खान स्क्रीन पर होते थे, तो वह सारी अटेंशन ले जाते थे। अभिनेता की आंखें भी अभिनय करती थीं। उनको हर कोई पर्दे पर देखना पसंद करता था। तो आइए जानते हैं उनकी बर्थ एनिवर्सरी के मौके पर एक्टर इरफान खान के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...

जन्म

राजस्थान के जयपुर में एक मुस्लिम पठान परिवार में 07 जनवरी 1967 को इरफान पठान का जन्म हुआ था। वह अभिनेता नहीं बल्कि क्रिकेटर बनना चाहते थे। अभिनेता इरफान खान ने एक इंटरव्यू में बताया था कि एक समय पर जब वह क्रिकेट खेलते थे, तो उनका सिलेक्शन सीके नायडू टूर्नामेंट के लिए हुआ था। उस टूर्नामेंट में इरफान के 26 दोस्त चुने गए थे, जिन्हें एक कैंप में जाना था। लेकिन तब पैसे न होने की वजह से इरफान खान आगे नहीं जा पाए और फिर उन्होंने क्रिकेट छोड़ने का फैसला कर लिया।

इसे भी पढ़ें: Pandit Ravi Shankar Death Anniversary: पं. रविशंकर ने शास्त्रीय संगीत को दुनिया में दिलाई लोकप्रियता, जानिए रोचक बातें

हॉलीवुड में भी बनाई पहचान

एक्टर इरफान खान ने न सिर्फ हिंदी सिनेमा बल्कि हॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाई थी। उन्होंने 'मकबूल', 'हासिल', 'द वारियर', 'द नेमसेक', 'रोग' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया था। इसके अलावा उन्होंने 'स्लमडॉग मिलियनेयर', 'लाइफ ऑफ पाई' 'ए माइटी हार्ट' और 'द अमेजिंग स्पाइडर मैन' जैसी हॉलीवुड फिल्मों में काम किया था। हिंदी सिनेमा ने एक्टर ने 30 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया।

पुरस्कार

साल 2011 में इरफान खान को भारत सरकार द्वारा पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। साथ ही साल 2012 में 60वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में इरफान खान को फिल्म 'पान सिंह तोमर' में एक्टिंग के लिए श्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया। वहीं साल 2017 में इरफान खान को फिल्म 'हिंदी मीडियम' के लिए फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुना गया। बता दें कि साल 2020 में इरफान खान की फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' उनकी आखिरी फिल्म साबित हुई।

मृत्यु

हिंदी सिनेमा से लेकर हॉलीवुड कर अपने अभिनय की छाप छोड़ने वाले एक्टर इरफान खान ने 29 अप्रैल 2020 में इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था। वह कैंसर से पीड़ित थे। उनकी दमदार एक्टिंग के लिए आज भी इरफान खान को इंडस्ट्री में याद किया जाता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़