Hairstyle Look: पार्टी में दिखना चाहती हैं क्लासी तो बनाएं ये हेयर स्टाइल, दिखेंगी बेहद खूबसूरत

Hairstyle Look
Instagram

अक्सर जब भी हम कहीं जाने के लिए तैयार होते हैं, तो हम स्लीक हेयर स्टाइल बना लेते हैं, क्योंकि यह आसानी से बन जाते हैं। लेकिन यह हर किसी पर अच्छी नहीं लगती है। ऐसे में जरूरी है कि आप कुछ अलग ट्राई करें।

अक्सर जब भी हम कहीं जाने के लिए तैयार होते हैं, तो सबसे पहले आउटफिट सिलेक्ट करते हैं। इसके बाद मेकअप लुक चूज करते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि मेकअप करने से पूरा लुक चेंज हो जाता है। अब बारी होती है हेयर स्टाइल की। कई बार हम स्लीक हेयर स्टाइल बना लेते हैं, क्योंकि यह आसानी से बन जाते हैं। लेकिन यह हर किसी पर अच्छी नहीं लगती है। ऐसे में जरूरी है कि आप कुछ अलग ट्राई करें। आप अलग हेयर स्टाइल चाहती हैं, तो बाउंसी हेयर स्टाइल बना सकती हैं। इससे आपका लुक पहले से ज्यादा खूबसूरत नजर आएगा। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस तरह के बाउंसी हेयर स्टाइल आप क्रिएट कर सकती हैं।

पफ के साथ बनाएं पोनीटेल

अक्सर हम सिंपल तरीके से पोनीटेल बना लेते हैं। लेकिन यह हर किसी को अच्छी नहीं लगती है। ऐसे में जरूरी है कि आप बालों को बाउंस दें। जिससे कि अलग तरह का हेयर स्टाइल बनाया जा सके। इसके लिए सबसे पहले बालों में कर्लिंग मशीन से बाउंस क्रिएट करें। अब कुछ बालों को पिन की मदद से ऊपर की तरफ सेट करें। इससे पफ बन जाएगा। अब पोनीटेल बना लें। इससे आपके बालों में बाउंस आएगा और हेयर स्टाइल भी अच्छा लगेगा। आप चाहें तो इसके साथ साइड ब्रेड भी बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Party Outfit: पार्टी के लिए पाना चाहती हैं स्टाइलिश लुक तो ट्राई करें वेलवेट जंपसूट, यहां देखें डिजाइंस

फ्लावर डिजाइन हेयर स्टाइल

अगर आप किसी पार्टी या फंक्शन में जाने के लिए तैयार हो रही हैं, तो आप फ्लावर डिजाइन वाला हेयर स्टाइल को क्रिएट कर सकती हैं। इसमें सारे बालों को कर्ल किया जाता है। फिर राउंड पफ बनाकर सेट किया जाता है। वही पीछे की तरफ ब्रेड बनाकर इसे घुमाने के बाद फ्लावर बनाया जाता है। यह हेयर स्टाइल काफी अच्छा लगता है। बाकी बचे बालों को कर्ल कर लें। आप चाहें तो थोड़े से बालों को आगे की तरफ निकालकर भी कर्ल कर सकती हैं। अब बालों में एक्सेसरीज लगा लें। यह हेयर स्टाइल बनने के बाद अच्छा लगता है और इसमें आपका लुक भी अट्रैक्टिव लगता है।

ओपन हेयर स्टाइल को दें बाउंस

बता दें कि बाउंसी बाल आपके फेस को छोटा और लुक को अट्रैक्टिव बनाने का काम करता है। इसको करने के लिए पूरे बालों में लूज कर्ल करना है। फिर आगे की तरफ साइड पार्टीशन करके अच्छा सा हेयर बैंड लगाएं। अब पीछे के बालों को स्प्रे की मदद से सेट कर लें। इस तरह से हेयर स्टाइल बन जाएगा। आप किसी भी आउटफिट के साथ इस हेयर स्टाइल को क्रिएट कर सकती हैं। इस हेयर स्टाइल को बनाने में सिर्फ 20 मिनट का समय लगेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़