Party Outfit: पार्टी के लिए पाना चाहती हैं स्टाइलिश लुक तो ट्राई करें वेलवेट जंपसूट, यहां देखें डिजाइंस
हम सभी को पार्टी में जाना पसंद होता है। लेकिन सर्दियों में स्टाइलिश लुक पाना चाहती हैं तो हम आपको कुछ स्टाइलिश जंपसूट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आपका लुक अच्छा नजर आएगा।
वी नेकलाइन जंपसूट
लुक को अट्रैक्टिव बनाने के लिए आप वी नेकलाइन वाले जंपसूट को कैरी कर सकती हैं। इस तरह के जंपसूट स्लीव्स के साथ और कट स्लीव्स के डिजाइन में मिल जाएंगे। आप पार्टी में भी यह वियर करके जा सकती हैं। इसमें आपको अलग-अलग कलर ऑप्शन भी मिल जाएंगे। इस जंपसूट के साथ आपको ज्यादा एक्सेसरीज भी स्टाइल करने की जरूरत नहीं होगी। आप इसको पार्टी में भी वियर कर सकते हैं। इस तरह के जंपसूट आपको मार्केट में 250 से 400 रुपए के बीच में मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: Anarkali Suit Designs: खास मौके पर पाना चाहती हैं रॉयल लुक तो पहने ये चूड़ीदार स्लीव्स वाले लॉन्ग अनारकली सूट
प्रिंटेड डिजाइन वेलवेट जंपसूट
अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए आप वेलवेट फैब्रिक से बने प्रिंटेड जंपसूट कैरी कर सकती हैं। यह पहनने के बाद काफी अच्छे लगते हैं। इसमें आपका लुक भी अच्छा नजर आता है। हर डिजाइन में आपको इस तरह के जंपसूट मिल जाएंगे। आप इसे स्टाइलिश ज्वेलरी के साथ वियर कर सकती हैं। इस आउटफिट में आप सिंपल हेयर स्टाइल क्रिएट करें, इससे आपका पार्टी लुक अच्छा लगेगा। मार्केट में इस तरह के जंपसूट 300-600 रुपए के बीच में मिल जाएंगे।
राउंड नेकलाइन जंपसूट
पार्टी लुक पाने के लिए आप राउंड नेकलाइन वाला जंपसूट भी स्टाइल कर सकती हैं। इस जंपसूट को कैरी कर ज्वेलरी और बोल्ड मेकअप लुक के साथ आप अट्रैक्टिव दिख सकती हैं। इस लुक में आप बेहद खूबसूरत नजर आएंगी। साथ ही इसमें आपको बेल्ट भी मिल जाएगी और फिटिंग की भी कोई दिक्कत नहीं होगी। मार्केट से आप 300-600 रुपए में आसानी से इस तरह का जंपसूट ले सकती हैं।
अन्य न्यूज़