Hyundai ने लॉन्च की है डुअल-सिलिंडर CNG कार, अब लंबा सफर भी होगा किफायती!

Hyundai
instagram/hyundai india

भारतीय बाजार में कार कंपनी निर्मता हुंडई ने हाल ही में अपने जो मॉडल एक्सटर और ग्रैंड i10 निओस मार्केट में पेश किया है। इस कार की जबरदस्त माइलेज से आप दूर का सफर किफायती से कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस कार के फीचर्स।

भारत में फेस्टिवल का समय शुरु हो चुका है ऐसे में कार निर्माता कंपनी अपनी बेस्ट नई गाड़ियां लॉन्च करने में जुट गई हैं। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने कुछ सप्ताह पहले अपने दो मॉडल एक्सटर और ग्रैंड i10 निओस में डुअल-सिलिंडर CNG तकनीक पेश किया था। बता दें कि, कंपनी ने सबसे किफायती सेडान कार Hyundai Aura के बेस-स्पेक ई ट्रिम को फैक्ट्री-फिटेड सीएनजी किट के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च किया है।

सेडान कार का पावरफुल इंजन

हाल ही में लॉन्च हुई आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस फैमिली सेडान कार की कीमत 7.48 लाख रुपये एक्स शोरुम तय की गई है। इस कार में आपको सीएनजी डुअल-सिलिंडर टेक्नोलॉजी का किया गया है। आपको बता दें कि, सबसे पहले टाटा मोटर्स ने अपने टिएगो, टिगोर और पंच जैसी कारों में सीएनजी डुअल-सिलिंडर टेक्नोलॉजी इस्तेमाल किया था। वहीं, सेडान की इस टेक्नोलॉजी वाली कार में दो छोटे सिलिंडर दिए जाने से कार के भीतर आपको बूट स्पेस मिलता है। जिसके चलते अब आपको किसी भी तरह से कार की डिग्गी से समझौता नहीं करना होता है।

सेडान कार का आकर्षक लुक

इस कार की लुक बात करें तो सेडान में कोई भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। ये कार पहले भी सीएनजी विकल्प में उपलब्ध थी। अब इसमें डुअल-सिलिंडर टेक्नोलॉजी को शामिल किया गया है। बता दें कि, हुंडई ऑरा हाई-सीएनजी ई ट्रिम में 1.2 लीटर की क्षमता का बाई-फ्यूल पेट्रोल इंजन लगा है, इसकी 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ मिलेगा।

कार का इंजन 6000 आरपीएम पर 69 एचपी की पावर और 4000 आरपीएम पर 95.2 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। हुंडई ने दावा किया है कि ये कार 28.4 किमी/किलोग्राम का माइलेज मिलता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़