बासी रोटी का खाने का नहीं है मन तो उसे चेहरे पर करें इस्तेमाल, जानिए कैसे
आप बची हुई रोटियों से अपनी स्किन के लिए फेस पैक कम स्क्रब तैयार कर सकती हैं। इसके लिए आप सबसे पहले आधी से एक बची हुई रोटी को मिक्सर ग्राइंडर में दरदरा पीस लें। अब आप आधा सेब लेकर उसे भी कद्दूकस करें।
आमतौर पर घरों में रोटी बच ही जाती है। कई बार महिलाएं घर के सभी सदस्यों के लिए रोटी बनाकर पहले ही रख देती हैं, लेकिन अगर कोई रोटी कम खाता है तो इससे वह बच जाती है। बाद में उस बची हुई रोटी को कोई भी खाना पसंद नहीं करता। ऐसे में अक्सर महिलाएं उस बची हुई रोटी को बाहर फेंक देती हैं या फिर किसी जानवर को दे देती हैं। लेकिन अगर आप चाहें तो इस बची हुई रोटी की मदद से अपनी स्किन को भी पैम्पर कर सकती हैं। यह बची हुई रोटी आपके फेस से डेड स्किन सेल्स को दूर करके उसे सॉफ्ट और ग्लोइंग करने में मदद कर सकती है। तो चलिए आज हम आपको बासी रोटी से बनने वाले फेस स्क्रब के बारे में बता रहे हैं। इस लेख को पढ़ने के बाद आप कभी भी बची हुई बासी रोटी को बाहर नहीं फेंकना चाहेंगी−
इसे भी पढ़ें: कपड़ों पर लगे लिपस्टिक के दाग हटाने के लिए इन तीन हैक्स का लें सहारा
ऐसे बनाएं स्क्रब
आप बची हुई रोटियों से अपनी स्किन के लिए फेस पैक कम स्क्रब तैयार कर सकती हैं। इसके लिए आप सबसे पहले आधी से एक बची हुई रोटी को मिक्सर ग्राइंडर में दरदरा पीस लें। अब आप आधा सेब लेकर उसे भी कद्दूकस करें। अब आप एक बाउल लें और उसमें सेब, रोटी, दो बड़े चम्मच दही व एक छोटा चम्मच चंदन पाउडर डालकर मिक्स करें।
यूं करें अप्लाई
होममेड स्क्रब तैयार करने के बाद आप सबसे पहले अपने हाथों को अच्छी तरह वॉश करें और फिर फेस वॉश की मदद से चेहरे को भी साफ करें ताकि आपको फेस स्क्रब कम पैक का मैक्सिमम बेनिफिट मिलें। इसके बाद आप तैयार मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और हल्का सर्कुलर मोशन में स्किन को एक्सफोलिएट करें। इसके बाद आप इसे चेहरे पर लगाकर 20−25 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। आखिरी में आप सादे पानी की मदद से चेहरे को धो लें। आखिरी में फेस मॉइश्चराइजर लगाना ना भूलें।
इसे भी पढ़ें: इन हैक्स की लें मदद, चीजें कभी नहीं भूलेंगे आप
मिलते हैं यह फायदे
बासी रोटी से बना स्क्रब त्वचा को ऑक्सीकरण करता है, छिद्रों को साफ करता है। साथ ही, इससे त्वचा हाइड्रेट और मॉइस्चराइज रहती है, जिसके कारण आपको स्किन में रूखेपन की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता।
मिताली जैन
अन्य न्यूज़