घर में मौजूद इन तीनों चीजों से बनाएं जादुई क्लीनिंग पाउडर, मंदिर के दिए को बिना धुले ही चमकाएं

how to make the temple lamp
Pixabay

रोजाना मंदिर में घी दीया जलाने से दीपक काला और चिपचिपा हो जाता है। इसलिए अब आपको ज्यादा फ्रिक करने की जरुरत नहीं, बस घर में पड़े इन 3 तीजों से मंदिर का दीपक चमका सकते हैं, वो भी बिना धुले।

हमारे घर में रोजाना पूजा-पाठ किया जाता है। हिंदू धर्म में पूजा के दौरान घी या तेल का दीया जलाया जाता है। दीपक जलाने से रोशनी तो फैलती ही इसके साथ ही घर में सकारात्मक ऊर्जा बनीं रहती है। लेकिन घी का दीपक जलाने से कई बार काला और चिपचिपा हो जाता है, जो दिखने में बेहद ही खराब लगता है। इस समस्या को दूर करने के लिए आप बस इन तीन चीजों के प्रयोग से जादुई क्लीनिंग पाउडर बना सकते हैं। जिससे आपका दीपक बिना धुले ही चमक जाएगा।

मंदिर का दीया साफ करने के लिए ये तीन चीजें

मंदिर का दीया को बिना धोए आप आटा, टेलकम पाउडर और टाटरी का प्रयोग कर सकते हैं। यह दीया का चिपचिपापन को दूर करता है। इन तीनों चीजों को मिलाकर आप दीपक को साफ कर सकते हैं।

इन चीजों से दीया को साफ कर सकते हैं?

आप अपने मंदिर के दीपक को नमक, राख से भी साफ कर सकते हैं। इसके लिए आप राख लें और टूथब्रश की मजज से दीए पर लगाए और हल्के हाथ से रगड़ें।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़