Starvation से मरने वाली Zhanna Samsonova ने 6 साल से नहीं पीया था पानी, स्मूदी और जूस पर थी जिंदा

Zhanna Samsonova
Instagram
एकता । Aug 3 2023 6:21PM

ज़ान्ना सैमसोनोवा के एक दोस्त ने बताया, 'एक वह लगभग एक महीने तक बिस्तर पर थी। अगर वह उठती, तो उसके लिए चलना बहुत मुश्किल होता था। सीढ़ियों की एक सीढ़ी पार करने में भी उसे कई मिनट लग जाते थे।'

मशहूर वीगन फूड इन्फ्लुएंसर ज़ान्ना सैमसोनोवा की मौत से सोशल मीडिया पर चर्चा का माहौल गरमा दिया है। दरअसल, इन्फ्लुएंसर की पिछले महीने भूख के चलते मृत्यु हो गयी थी। सामने आई जानकारी के मुताबिक, जान्ना पिछले छह साल से बिना पानी के जी रही थी। इसकी वजह से उनकी तबियत बिगड़ गयी और 21 जुलाई को मलेशिया में उनका निधन हो गया। इस बात का खुलासा इन्फ्लुएंसर की दोस्त ने किया है। जानकारी के लिए बता दें, जान्ना केवल फल, सूरजमुखी के बीज के अंकुर, फलों की स्मूदी और जूस खाती और पीती थी। इन्हीं चीजों पर वो जिंदा थी।

इसे भी पढ़ें: Trending News । फ्लाइट का बढ़ गया था वजन, इसलिए पायलट ने नीचे उतार दिए 19 यात्री

दोस्तों ने किये चौकाने वाले खुलासे

ज़ान्ना सैमसोनोवा के दोस्तों ने खुलासा किया कि वो एनोरेक्सिया से पीड़ित थी। एनोरेक्सिया से पीड़ित व्यक्ति को अपने वजन बढ़ने का भय रहता है। इसकी वजह से वो व्यक्ति अपनी डाइट को कम कर देता है। ऐसा ही कुछ इन्फ्लुएंसर के साथ हुआ। दोस्तों के अनुसार, जान्ना ने एनोरेक्सिया की वजह से हाल ही के महीनों में अपनी डाइट को काफी कम कर दिया था। इसकी वजह से उनके शरीर में पोषक तत्वों की कमी हो गयी और इसने उनके शरीर को काफी नुकसान पहुंचाया।

दोस्तों के हवाले से सामने आयी रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि जान्ना ने इलाज से इनकार कर दिया था। आखिरी दिनों में वह अपने बिस्तर पर थी। द सन को उनके एक दोस्त ने बताया, 'एक वह लगभग एक महीने तक बिस्तर पर थी। अगर वह उठती, तो उसके लिए चलना बहुत मुश्किल होता था। सीढ़ियों की एक सीढ़ी पार करने में भी उसे कई मिनट लग जाते थे।'

इसे भी पढ़ें: Ryanair Flight । फ्लाइट टेकऑफ से ठीक पहले यात्री ने किया हंगामा, खतरे में डाली लोगों की जान । Viral Video

छह वर्षों से इन्फ्लुएंसर ने नहीं पीया था पानी

पिछले साल की एक इंस्टाग्राम पोस्ट में इन्फ्लुएंसर ने पानी छोड़ने का खुलासा करते हुए लिखा था कि मैंने पिछले 6 वर्षों से पानी नहीं पिया है। यह उन लोगों में एक सामान्य घटना है जो फल आहार पर हैं। यह कोई ऐसी चीज़ नहीं है जिसे मैं खुद तक सीमित या रोकती हूं, यह सिर्फ इतना है कि मेरे शरीर को इसकी आवश्यकता नहीं है।'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़