Trending News । फ्लाइट का बढ़ गया था वजन, इसलिए पायलट ने नीचे उतार दिए 19 यात्री
ईज़ीजेट के एक विमान ने ज्यादा वजन बढ़ जाने की वजह से 19 यात्रियों को फ्लाइट से उतार दिया। मामला 8 जुलाई का है। इस दौरान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
विमान कंपनी ईज़ीजेट (EasyJet) से जुड़ा एक अजीबो-गरीब मामला सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल, कंपनी के एक विमान ने ज्यादा वजन बढ़ जाने की वजह से 19 यात्रियों को फ्लाइट से उतार दिया। मामला 8 जुलाई का है। इस दौरान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में, पायलट यात्रियों को परिस्थिति के बारे में बताता नजर आ रहा है और उनमें से 20 लोगों को खुद से विमान से उतरने को कह रहा है। इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोगों के बीच बहस छिड़ गई।
इसे भी पढ़ें: Threads पर कुछ घंटों में एक मिलियन फॉलोअर्स कमाकर Mrbeast ने बनाया नया Guinness World Records
क्या है पूरा मामला?
ईज़ीजेट का एक विमान 8 जुलाई को लैंजारोटे से लिवरपूल के लिए उड़ान भरने वाला था। लेकिन मौसम और विमान के वजन के हिसाब से पायलट सुरक्षा के साथ विमान को टेक ऑफ नहीं कर सकते थे। इसलिए उन्होंने यात्रियों के बीच आकर उन्हें मौसम और मौजूदा परिस्थिति के बारे में बताया और 20 लोगों को विमान से उतरने को कहा। इतना ही नहीं पायलट ने उतरने वाले लोगों को 500 यूरो का रिफंड देने की भी बात कही। 19 यात्रियों के उतरने के बाद विमान ने 11:30 बजे उड़ान भरी, जो रात करीब 9.45 बजे उड़ान भरने वाला था।
#easyJet's Captain asked 20 passengers to leave the aircraft because it was overweight and wouldn't be able to takeoff from #Lanzarote due to wind and warm weather. The flight from Lanzarote to #Liverpool was delayed by about 2 hours.
— FlightMode (@FlightModeblog) July 8, 2023
🎥 ©razza699/TikTok#Spain #uk #aviation pic.twitter.com/oa8pi4Imox
अन्य न्यूज़