Travel Tips: रिजॉर्ट बुक करते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां, ऐसे करें पैसों की बचत
अगर आप गर्मी की छुट्टियों में परिवार के साथ वेकेशन प्लान कर रही हैं। तो इन टिप्स की मदद से आप सेविंग भी कर सकती हैं। बता दें कि वेकेशन पर जाने से पहले यदि आप रिजॉर्ट की बुकिंग करती हैं तो आपके पैसे भी सेफ होंगे।
अगर आप भी अपने परिवार के साथ गर्मी की छुट्टियों में वेकेशन पर जाने का प्लान कर रही हैं। तो आपको वेकेशन पर जाने से पहले ही रिजॉर्ट की बुकिंग कर लेनी चाहिए। आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बजट में रिजॉर्ट बुक करने के बारे में बताने जा रहे हैं। बता दें कि रिजॉर्ट के रूम का बिल कभी भी फिक्स नहीं होता है। ऐसे में आपका टोटल बिल कितना बनेगा। यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप वहां पर कितने दिन स्टे करती हैं। अगर आप एक ही रिजॉर्ट में ज्यादा समय रहती हैं तो आपको वहां अच्छा डिस्काउंट मिलने की उम्मीद होती है। ऐसे में वेकेशन पर भी आप पैसे की बचत कर सकती हैं।
ऐसे ढूंढें बेस्ट ऑफर
सही डील करने के लिए आपको सबसे बेस्ट ऑफर देखना चाहिए। इसके लिए आप मल्टीपल वेबसाइट की सहायता ले सकती हैं। यदि आपके दिमाग में पहले से किसी रिजॉर्ट का नाम है तो उसको सर्च कर उसका रेट पता कर सकती हैं। मल्टीपल वेबसाइट में आपको जिस भी साइट पर रिजॉर्ट के कम रेट दिखें। उस रिजॉर्ट में आप रूम की बुगिंक कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Travel Tips: बहुत कम लोगों को पता हैं गोवा के सस्ते और Hidden Beaches, प्राइवेसी और सुकून दोनों का उठा सकेंगे लुत्फ
डिस्काउंट
यह जरूरी नहीं है कि होटल वाला आपको खुद सामने से डिस्काउंट दें। ऐसे में आप खुद उससे डिस्काउंट की बात कर सकती हैं। वहीम अगर आप पूरे परिवार के साथ वेकेशन प्लान कर रही हैं तो आप पूरे बिल पर कुछ परसेंट ऑफर दिए जाने के लिए बोल सकती हैं। इसके अलावा खुद रिजॉर्ट के मेनेजर से डिस्काउंट भी मांग कर सकती हैं।
पहले करें बुकिंग
ट्रिप प्लान करते समय ही आपको रिजॉर्ट बुक कर देना चाहिए। इससे आप काफी पैसे सेफ कर सकती हैं। क्योंकि रिजॉर्ट आदि के प्राइज फिक्स नहीं होते हैं। यह दाम कभी भी बढ़ व घट सकते हैं। ऐसे में सेम डे बुकिंग करने पर आपके ज्यादा पैसे खर्च हो सकते हैं। इसलिए अगर आप पहले से बुकिंग करती हैं। तो आपके पैसों की भी बचत होती है।
अन्य न्यूज़