मार्क वुड को क्यों लगता है कि इंग्लैंड अगला स्टोक्स या रूट खो सकता है
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 25 2020 12:07PM
विश्व कप विजेता तेज गेंदबाज मार्क वुड ने कहा कि निचले स्तर पर क्रिकेट शुरू नहीं हुआ तो इंग्लैंड भविष्य के बेन स्टोक्स या रूट से वंचित हो सकता है।बीबीसी स्पोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, ‘‘हम इस खेल से जुड़ने वाले अगले बेन स्टोक्स, अगले जो रूट, अगले सुपरस्टार से वंचित नहीं होना चाहते हैं।
लंदन। विश्व कप विजेता तेज गेंदबाज मार्क वुड ने कहा कि अगर निचले स्तर पर जल्द से जल्द क्रिकेट की शुरुआत नहीं हुई तो इंग्लैंड भविष्य के बेन स्टोक्स या जो रूट की सेवाओं से वंचित हो सकता है। वुड ने कहा, ‘‘मुझे पक्का विश्वास है कि इस देश में अधिकतर लोग निचले स्तर पर क्रिकेट की शुरुआत को पसंद करेंगे। ’’
इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस के खतरे के कारण PGA चैंपियनशिप से हटे पांच खिलाड़ी
बीबीसी स्पोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा, ‘‘हम इस खेल से जुड़ने वाले अगले बेन स्टोक्स, अगले जो रूट, अगले सुपरस्टार से वंचित नहीं होना चाहते हैं। ’’ कोविड-19 महामारी ने क्रिकेट को बुरी तरह से प्रभावित किया है। मार्च से इंग्लैंड में क्रिकेट गतिविधियां ठप्प पड़ी हैं और देश में लॉकडाउन नियमों में ढील दिये जाने के बावजूद निचले स्तर पर क्रिकेट शुरू होने की संभावना नहीं है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़