Maharashtra Election से पहले अनिल देशमुख पर हुआ हमला, अस्पताल में भर्ती, जारी है इलाज, विपक्ष ने जताई चिंता

anil deshmukh
प्रतिरूप फोटो
ANI
रितिका कमठान । Nov 19 2024 10:48AM

इस घटना पर विपक्षी दलों के नेताओं ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (सपा) के नेता अनिल देशमुख पर हुए हमले पर गहरी चिंता व्यक्त की है। विपक्षी नेताओं का कहना है कि राजनीति और समाज में हिंसा का कोई स्थान नहीं है।

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के नेता अनिल देशमुख पर चुनाव से पहले हमला हुआ है। सोमवार की रात नागपुर जिले में अनिल देशमुख की कार पर पथराव किया गया है। इस हादसे में अनिल देशमुख घायल हो गए है। उन्हें इलाज के लिए काटोल सिविल अस्पताल ले जाया गया। 

इस घटना पर विपक्षी दलों के नेताओं ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (सपा) के नेता अनिल देशमुख पर हुए हमले पर गहरी चिंता व्यक्त की है। विपक्षी नेताओं का कहना है कि राजनीति और समाज में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ जवाबदेही और त्वरित कार्रवाई की मांग की जा रही है।

आम आदमी पार्टी (आप) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, "महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर हमला चौंकाने वाला है। हमारी राजनीति या समाज में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है। अधिकारियों से अपराधियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं।" दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी एक्सक्लूसिव पर एक पोस्ट में हमले की निंदा की। अरविंद केजरीवाल ने पोस्ट में कहा, "मैं अनिल देशमुख जी पर जानलेवा हमले की कड़ी निंदा करता हूं। लोकतांत्रिक समाज में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है।"

शिवसेना (यूबीटी) नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने अनिल देशमुख पर हमले को मौजूदा महाराष्ट्र सरकार के तहत अराजकता का संकेत बताया। प्रियंका ने एक पोस्ट में लिखा, "महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री श्री अनिल देशमुख पर हमला बेहद चिंताजनक है और यह फिर याद दिलाता है कि इस महाझूठी सरकार में गुंडे कैसे बेशर्मी से काम कर रहे हैं। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूँ।" बारामती से लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले ने देशमुख को एम्बुलेंस में ले जाते हुए तस्वीरें साझा करते हुए कहा, "बेहद चिंतित और बेचैन हूँ! @AnilDeshmukhNCP जी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है।" कांग्रेस नेता विकास ठाकरे ने भी हमले पर चिंता जताते हुए घटना की गंभीरता पर जोर दिया। उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा कि देशमुख, जो अपनी चोटों का इलाज करा रहे हैं, फिलहाल बोलने में असमर्थ हैं।

ऐसे घायल हुए अनिल देशमुख

जानकारी के मुताबिक अनिल देखमुख की कार पर पत्थर फेंके गए थे, जिसमें वो घायल हुए है। ये हादसा सोमवार रात नागपुर जिले में हुआ। यह हमला रात करीब 8 बजे हुआ जब अनिल देशमुख नरखेड़ गांव में एक बैठक में भाग लेने के बाद कटोल लौट रहे थे। उन्हें तुरंत इलाज के लिए कटोल सिविल अस्पताल ले जाया गया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़