Delhi Air Pollution: 500 के पार हुआ AQI, प्रदूषण से लगातार बिगड़ रहे हालात

air pollution4
प्रतिरूप फोटो
ANI
रितिका कमठान । Nov 19 2024 10:29AM

लोगों को घर से बाहर मास्क लगाकर निकलना पड़ रहा है। राष्ट्रीय राजधानी गैस का चैंबर बन चुकी है। दिल्ली की हवा लगातार जहरीली बनी हुई है। हवा में बढ़ते हुए प्रदूषण को देखते हुए ट्रकों के एंट्री पर रोक लगाई गई है। सार्वजनिक प्रोजेक्ट्स पर निर्माण कार्य करने पर भी प्रतिबंध लगाया है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में प्रदूषण बढ़ने के कारण हालात काफी गंभीर हो गए है। प्रदूषण के कारण लोगों के लिए सांस लेना मुश्किल हो गया है। लोगों को घर से बाहर मास्क लगाकर निकलना पड़ रहा है। राष्ट्रीय राजधानी गैस का चैंबर बन चुकी है। दिल्ली की हवा लगातार जहरीली बनी हुई है। 

वहीं हवा में बढ़ते हुए प्रदूषण को देखते हुए ट्रकों के एंट्री पर रोक लगाई गई है। सार्वजनिक प्रोजेक्ट्स पर निर्माण कार्य करने पर भी प्रतिबंध लगाया है। इन उपायों के बाद भी AQI 500 के पार दर्ज हुआ। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण पहले ही जीआरएपी 4 को लागू कर दिया गया है। वहीं एहतियात के तौर पर दिल्ली यूनिवर्सिटी और जवाहरलाल नेहरु यूनिवर्सिटी ने भी ऐलान किया है कि अब कक्षाएं ऑनलाइन मोड में चलाई जाएंगी।

सरकारी दफ्तरों के बदले टाइम

वहीं सरकार ने सरकारी दफ्तरों के टाइम में भी बदलाव किया है। प्रदूषण के खतरनाक स्तर को देखते हुए सरकारी दफ्तरों का समय बदला गया है। एमसीडी के दफ्तरों में सुबह 8.30 बजे से शाम 5 बजे तक काम होगा। दिल्ली सरकार के दफ्तर सुबह 10 बजे से शाम 6.30 बजे तक खुलेंगे। 

 

उठाए जाएंगे जरुरी कदम

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि विशेषज्ञों की सलाह तथा आवश्यकताओं के आधार पर वाहनों की सम-विषम योजना लागू करने समेत विभिन्न प्रकार के कदम उठाएगी।  राय ने कहा कि दिल्ली सरकार स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है। हमारी तरफ से, दिल्ली सरकार अपने स्तर पर सभी आवश्यक कदम उठा रही है। हम हर चीज पर बारीकी से नजर रख रहे हैं और रोजाना फैसले ले रहे हैं। हम विशेषज्ञों से सलाह लेंगे और सभी जरूरी कदम उठाएंगे।” 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़