कोरोना वायरस से उबरे डाइबाला पर टोरिनो का खिलाड़ी संक्रमित

Torino player

कोरोना वायरस से उबरे डाइबाला पर टोरिनो का खिलाड़ी संक्रमित हुए।सिरी ए टीमें इस हफ्ते व्यक्तिगत ट्रेनिंग शुरू करेंगी। टोरिनो ने बयान में कहा, ‘‘टोरिनो एफसी के खिलाड़ियों के पहले मेडिकल परीक्षण में कोविड-19 का एक पॉजीटिव मामला सामने आया है।’’

मिलान। यूवेंटस के स्टार खिलाड़ी पाउलो डाइबाला ने खुलासा किया है कि छह हफ्ते पहले कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद वह इस बीमारी से उबर गए हैं लेकिन सिरी ए की एक अन्य टीम टोरिनो ने पुष्टि की है कि उनका एक खिलाड़ी पॉजीटिव पाया गया है। अर्जेन्टीना के 26 साल के फुटबॉलर डाइबाला ने ट्वीट किया, ‘‘कई लोगों ने पिछले कुछ हफ्तों में इस बारे में बात की लेकिन अंतत: मैं पुष्टि कर सकता हूं कि मैं उबर गया हूं। आपके समर्थन के लिए एक बार फिर धन्यवाद और मैं उन सभी लोगों के साथ हूं जो अब भी इससे पीड़ित हैं।’’

इसे भी पढ़ें: एनबीए सीजन जल्द होगा शुरू,व्यक्तिगत ट्रेनिंग करने लौटे खिलाड़ी

यूवेंटस के शहर के प्रतिद्वंद्वी टोरिनो ने खुलासा किया है कि खिलाड़ियों और कर्मचारियों के परीक्षण के दौरान उनका एक खिलाड़ी कोविड-19 से संक्रमित पाया गया है। सिरी ए टीमें इस हफ्ते व्यक्तिगत ट्रेनिंग शुरू करेंगी। टोरिनो ने बयान में कहा, ‘‘टोरिनो एफसी के खिलाड़ियों के पहले मेडिकल परीक्षण में कोविड-19 का एक पॉजीटिव मामला सामने आया है।’’ क्लब ने कहा, ‘‘इस फुटबाल खिलाड़ी में अभी इसके लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं और उसे तुरंत पृथक कर दिया गया है तथा उसे लगातार निगरानी में रखा जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़