एनबीए सीजन जल्द होगा शुरू,व्यक्तिगत ट्रेनिंग करने लौटे खिलाड़ी

nba

लॉकडाउन के बीच एनबीए खिलाड़ी व्यक्तिगत ट्रेनिंग करने खिलाड़ी और स्टाफ।उटाह के रूडी गोबर्ट को कोविड-19 के लिए पॉजीटिव पाए जाने के बाद 12 मार्च को एनबीए सत्र को निलंबत कर दिया गया था। लीग ने हालांकि अभी वापसी की कोई समय सीमा तय नहीं की है।

लंदन। नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन (एनबीए) की टीम सुविधाएं शुक्रवार से उन स्थानों पर खिलाड़ियों की व्यक्तिगत ट्रेनिंग के लिए खुलेंगी जहां राज्य और स्थानीय सरकारों ने कोरोना वायरस लॉकडाउन की पाबंदियों में छूट दी है। यह 2019-2020 एनबीए सत्र को दोबारा शुरू करने की ओर बढ़ाया गया छोटा सा पहला कदम है। उटाह के रूडी गोबर्ट को कोविड-19 के लिए पॉजीटिव पाए जाने के बाद 12 मार्च को एनबीए सत्र को निलंबत कर दिया गया था। लीग ने हालांकि अभी वापसी की कोई समय सीमा तय नहीं की है।

इसे भी पढ़ें: विश्व विजेता हॉकी खिलाड़ी की तबीयत बेहतर, अमेरिका से जल्द लौटेंगे

उटाह जैज के बास्केटबॉल संचालन के कार्यकारी उपाध्यक्ष डेनिस लिंडसे ने क्लब की वेबसाइट पर जारी बयान में कहा, ‘‘हम रोमांचित हैं... खेल दोबारा शुरू करने की दिशा में पहला कदम उठाकर। हमें प्रतियोगिताओं की कमी खेल रही है। हमें मित्रता की कमी खल रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम व्यवस्थित तरीके से आगे बढ़ेंगे। सबसे बड़ा लक्ष्य खिलाड़ियों और स्टाफ का मनोबल बढ़ाना है कि वे पूरी सुरक्षा के साथ हमारी ट्रेनिंग सुविधाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़