Tokyo Olympics 2020: भारतीय जूडो खिलाड़ी सुशीला देवी शुरूआती दौर में ही हारी

Tokyo Olympics 2020

भारतीय जूडो खिलाड़ी सुशीला देवी की चुनौती तोक्यो ओलंपिक के पहले ही मुकाबले में समाप्त हो गई जब वह 48 किलोवर्ग में हंगरी की इवा सेरनोविज्की से हार गई। लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता सेरनोविज्की ने अंतिम 16 में प्रवेश कर लिया जहां उसका सामना जापान की फुना तोनाकी से होगा।

तोक्यो। भारतीय जूडो खिलाड़ी सुशीला देवी की चुनौती तोक्यो ओलंपिक के पहले ही मुकाबले में समाप्त हो गई जब वह 48 किलोवर्ग में हंगरी की इवा सेरनोविज्की से हार गई। लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता सेरनोविज्की ने अंतिम 16 में प्रवेश कर लिया जहां उसका सामना जापान की फुना तोनाकी से होगा।

इसे भी पढ़ें: Tokyo Olympics 2020: सौरभ चौधरी ने जगाई पदक की आस, क्वालीफाइंग राउंड में पहला स्थान

सुशीला ने काफी जुझारूपन दिखाया लेकिन एक छोटी सी गलती के कारण उन्हें मैच गंवाना पड़ा। मणिपुर की 26 वर्षीय इस खिलाड़ी के लिये वैसे भी राह आसान नहीं थी। वह इस बार ओलंपिक में भारत की अकेली जूडो खिलाड़ी हैं। सुशीला ने उपमहाद्वीपीय कोटे से पहली बार ओलंपिक में जगह बनाई थी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़