Tokyo Olympics 2020: सौरभ चौधरी ने जगाई पदक की आस, क्वालीफाइंग राउंड में पहला स्थान

Saurabh Chaudhary

भारत की पदक उम्मीद निशानेबाज सौरभ चौधरी ने अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए तोक्यो ओलंपिक की दस मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के क्वालीफिकेशन दौर में शीर्ष रहकर फाइनल में जगह बना ली। प्रतिस्पर्धा में 36 निशानेबाजों में से आठ ने फाइनल में प्रवेश किया।

तोक्यो। भारत की पदक उम्मीद निशानेबाज सौरभ चौधरी ने अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए तोक्यो ओलंपिक की दस मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा के क्वालीफिकेशन दौर में शीर्ष रहकर फाइनल में जगह बना ली। प्रतिस्पर्धा में 36 निशानेबाजों में से आठ ने फाइनल में प्रवेश किया। भारत के अभिषेक वर्मा अच्छे प्रयासों के बावजूद फाइनल में प्रवेश से चूक गए और 17वें स्थान पर रहे। आखिरी सीरिज में दो बार आठ स्कोर करने का उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा। पिछले तीन साल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आठ स्वर्ण जीत चुके चौधरी ने जबर्दस्त प्रदर्शन करके छह सीरिज में 586 स्कोर किया।

इसे भी पढ़ें: Tokyo Olympics: बी साइ प्रणीत प्रणीत ओलंपिक पदार्पण में पहला मैच हारे

चीन के झांग बोवेन दूसरे और जर्मनी के क्रिस्टियन रीत्ज तीसरे स्थान पर रहे। वर्मा का स्कोर 575 रहा। पहली बार ओलंपिक खेल रहे ‘वंडर ब्वॉय’ चौधरी ने चौथी सीरिज में परफेक्ट 100 स्कोर किया। इसके बाद लगातार 98 का स्कोर करके आठ निशानेबाजों में पहला स्थान पाया।

इसे भी पढ़ें: भारतीय हॉकी कोच ग्राहम रीड ने कहा, अगले मैचों में बेहतर प्रदर्शन करना होगा

एशियाई खेलों और युवा ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता चौधरी ने परफेक्ट 10 स्कोर किया लेकिन पहली सीरिज के दूसरे हिस्से में लय कायम नहीं रख सके। फिर 19वें स्थान से शीर्ष आठ में पहुंचे और परफेक्ट 100 स्कोर किया। बेहद अनुभवी विश्व और ओलंपिक चैम्पियनों के बीच वह बाजी मारने में कामयाब रहे। कोरियाई दिग्गज और चार बार के चैम्पियन जिन जिन जोंगोह भी फाइनल में जगह नहीं बना सके।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़