US Open चैम्पियनशिप 18 साल के करियर की सबसे भावुक कर देने वाली जीत: नडाल
अमेरिकी ओपन फाइनल में दानिल मेदवेदेव पर मिली जीत को अपने 18 साल के करियर की ‘सबसे भावुक कर देने वाली जीत’ में से एक बताया। नडाल ने करीब पांच घंटे तक चले पांच सेटों के मुकाबले में रूसी प्रतिद्वंद्वी को हराकर 19वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीता। उन्होंने जीत के बाद कहा कि जिस तरह से वह खेल रहा था, वह अद्भुत था। इस मौके पर उनकी ग्रैंडस्लैम जीत का एक वीडियो भी दिखाया गया।
न्यूयार्क। अमेरिकी ओपन फाइनल में दानिल मेदवेदेव पर मिली जीत को अपने 18 साल के करियर की ‘सबसे भावुक कर देने वाली जीत’ में से एक बताया। नडाल ने करीब पांच घंटे तक चले पांच सेटों के मुकाबले में रूसी प्रतिद्वंद्वी को हराकर 19वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीता। उन्होंने जीत के बाद कहा कि जिस तरह से वह खेल रहा था, वह अद्भुत था। इस मौके पर उनकी ग्रैंडस्लैम जीत का एक वीडियो भी दिखाया गया।
Re-live each and every one of @RafaelNadal's 19 Grand Slam titles...#USOpen pic.twitter.com/98zGaKmyZJ
— US Open Tennis (@usopen) September 9, 2019
इसे भी पढ़ें: ‘लाल बजरी के बादशाह‘ नडाल ने पेश की जुझारूपन की नयी मिसाल
उन्होंने कहा कि यह मेरे टेनिस करियर की सबसे जज्बाती रातों में से एक है। वह वीडियो और आप सभी ने इसे खास बना दिया। दुनिया में कोई भी स्टेडियम इससे ज्यादा ऊर्जावान नहीं है। नडाल ने कहा कि जिस तरह से यह मैच खेला गया, जज्बात पर काबू रखना मुश्किल था।
अन्य न्यूज़