खेल मंत्री रिजिजू ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन’ करेंगे लांच, 15 अगस्त से 2 अक्टूबर तक चलेगी ये रन

kiren rijiju

खेल मंत्री रीजीजू शुक्रवार को ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन’ लांच करेंगे। मंत्रालय के बयान के अनुसार प्रतिभागियों के पास इस दौरान कई दिन तक अपनी दौड़ को ब्रेक करने का भी विकल्प होगा और उनके द्वारा तय की गयी कुल दूरी ‘ग्लोबल पॉजिशनिंग सिस्टम’ (जीपीएस) वॉच द्वारा या फिर खुद देखी जा सकती है।

नयी दिल्ली। खेल मंत्री किरेन रीजीजू शुक्रवार पूरे देश की सबसे बड़ी ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन’ लांच करेंगे जो 15 अगस्त से दो अक्टूबर तक चलेगी। कोविड-19 महामारी के हालात और सामाजिक दूरी के नियमों को देखते हुए सरकार ने प्रतिभागियों को इन निश्चित तारीखों के बीच उनकी सुविधा अनुसार कहीं भी, किसी भी समय पर भागने के लिये प्रेरित करने का फैसला किया। मंत्रालय के बयान के अनुसार प्रतिभागियों के पास इस दौरान कई दिन तक अपनी दौड़ को ब्रेक करने का भी विकल्प होगा और उनके द्वारा तय की गयी कुल दूरी ‘ग्लोबल पॉजिशनिंग सिस्टम’ (जीपीएस) वॉच द्वारा या फिर खुद देखी जा सकती है।

इसे भी पढ़ें: डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट में एक दूसरे से भिड़ेंगी सेरेना और वीनस विलियम्स, 31वीं बार आमने-सामने होंगी दोनों बहनें

रीजीजू ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किये ‘फिट इंडिया’ अभियान को मजबूत करने और नागरिकों को जीवन जीने के लिये फिटनेस को शामिल करने की ओर ‘फिट इंडिया फ्रीडम रन’ हमारी ओर से एक और प्रयास है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह इस समय और भी अहम इसलिये है क्योंकि मजबूत प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिये फिट रहना जरूरी है। ’’ फिट इंडिया की वेबसाइट पर पंजीकरण कराया जा सकता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़