समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर कर दी ये बड़ी मांग
निर्वाचन आयोग ने अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव का कार्यक्रम मंगलवार को घोषित कर दिया, जिसके तहत पांच फरवरी को मतदान और आठ फरवरी को मतगणना होगी।
समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर 5 फरवरी, 2025 को मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में सभी 414 मतदान केंद्रों की वेबकास्टिंग की मांग की है। पार्टी ने अनुरोध किया है कि वेबकास्टिंग लिंक को उम्मीदवारों और मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के साथ साझा किया जाए, जिससे वे मतदान प्रक्रिया की निगरानी कर सकें और स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित कर सकें।
इसे भी पढ़ें: संभल मंदिर-मस्जिद विवाद में जिला अदालत की सुनवाई पर HC ने लगाई रोक, 4 हफ्ते में मांगा जवाब
निर्वाचन आयोग ने अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव का कार्यक्रम मंगलवार को घोषित कर दिया, जिसके तहत पांच फरवरी को मतदान और आठ फरवरी को मतगणना होगी। मिल्कीपुर विधानसभा सीट 2022 में समाजवादी पार्टी (सपा) के टिकट पर विधायक निर्वाचित हुए अवधेश प्रसाद के 2024 के लोकसभा चुनाव में फैजाबाद (अयोध्या) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी के तौर पर सांसद चुने जाने के बाद विधानसभा सीट से उनके इस्तीफा देने से रिक्त हुई है।
इसे भी पढ़ें: आकाश से भी ऊंची है सनातन की परंपरा, इसकी तुलना नहीं की जा सकती : Adityanath
मंगलवार को जारी एक आधिकारिक बयान में उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी चंद्रशेखर के हवाले से बताया गया कि निर्वाचन आयोग द्वारा मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार, निर्वाचन की अधिसूचना 10 जनवरी 2025 (शुक्रवार) को जारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 जनवरी(शुक्रवार) है, जबकि नामांकन पत्रों की जांच 18 जनवरी (शनिवार) को होगी। उन्होंने बताया कि नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 20 जनवरी (सोमवार) तय की गई है। चंद्रशेखर के अनुसार मतदान पांच फरवरी 2025 (बुधवार) को होगा, और मतगणना आठ फरवरी (शनिवार) को संपन्न होगी।
अन्य न्यूज़