खेल मंत्री ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स का तीसरा चरण लॉन्च किया

sports-minister-kiran-rijiju-launches-3rd-khelo-india-youth-games
[email protected] । Dec 1 2019 5:49PM

रीजीजू के अलावा असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल भी इस मौके पर उपस्थित थे। कार्यक्रम में तीसरे चरण का शुभंकर, खिलाड़ियों की जर्सी, लोगो और थीम गान भी पेश किया गया।

गुवाहाटी। खेल मंत्री कीरेन रीजीजू ने शनिवार को यहां खेलो इंडिया युवा खेलों का तीसरा चरण लांच किया जिनका आयोजन अगले साल 10 से 22 जनवरी तक किया जायेगा। तीसरे चरण में दो अतिरिक्त खेल साइक्लिंग और लॉन बॉल्स जुड़ जायेंगे। पूरे देश से 10 हजार से ज्यादा प्रतिभागी भाग लेंगे जिसमें 13 दिन में कुल 451 पदक दाव पर लगे होंगे। 

इसे भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के पास ICC टेस्ट चैंपियनशिप के टॉप 4 में जगह बनाने का मौका: होल्डर

रीजीजू के अलावा असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल भी इस मौके पर उपस्थित थे। कार्यक्रम में तीसरे चरण का शुभंकर, खिलाड़ियों की जर्सी, लोगो और थीम गान भी पेश किया गया। इस मौके पर शीर्ष एथलीट हिमा दास, स्वप्ना बर्मन और लवलीना बोरगोहेन भी मौजूद थीं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़