खेल मंत्री ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स का तीसरा चरण लॉन्च किया
रीजीजू के अलावा असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल भी इस मौके पर उपस्थित थे। कार्यक्रम में तीसरे चरण का शुभंकर, खिलाड़ियों की जर्सी, लोगो और थीम गान भी पेश किया गया।
गुवाहाटी। खेल मंत्री कीरेन रीजीजू ने शनिवार को यहां खेलो इंडिया युवा खेलों का तीसरा चरण लांच किया जिनका आयोजन अगले साल 10 से 22 जनवरी तक किया जायेगा। तीसरे चरण में दो अतिरिक्त खेल साइक्लिंग और लॉन बॉल्स जुड़ जायेंगे। पूरे देश से 10 हजार से ज्यादा प्रतिभागी भाग लेंगे जिसमें 13 दिन में कुल 451 पदक दाव पर लगे होंगे।
We are putting best possible efforts to fulfill the visions of PM @narendramodi ji to make India a great sporting nation. And #KheloIndiaGames is in the centre of the whole drive.https://t.co/Pdj8Bymy2g via @sportstarweb
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) December 1, 2019
इसे भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के पास ICC टेस्ट चैंपियनशिप के टॉप 4 में जगह बनाने का मौका: होल्डर
रीजीजू के अलावा असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल भी इस मौके पर उपस्थित थे। कार्यक्रम में तीसरे चरण का शुभंकर, खिलाड़ियों की जर्सी, लोगो और थीम गान भी पेश किया गया। इस मौके पर शीर्ष एथलीट हिमा दास, स्वप्ना बर्मन और लवलीना बोरगोहेन भी मौजूद थीं।
अन्य न्यूज़