नडाल के दम पर स्पेन फाइनल में पहुंचा, कनाडा से होगी खिताबी भिड़ंत
डेनिस शापोवालोव और वासेक पोसपिसिल की बदौलत कनाडा की टीम पहले डेविस कप फाइनल में पहुंचने में सफल रही। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नडाल अपने पांचवें डेविस कप खिताब की कोशिश में हैं, उन्होंने 2004 में पहली ट्रॉफी हासिल की थी।
मैड्रिड। राफेल नडाल ने फेलिसियानो लोपेज के साथ मिलकर निर्णायक टेनिस युगल मुकाबले में जीत हासिल की और सेमीफाइनल में ब्रिटेन को 2-1 से हराकर स्पेन को 2012 के बाद पहले डेविस कप फाइनल में पहुंचाया। शनिवार को लोपेज एकल में काइल एडमंड से हार गये थे जिससे स्पेन 0-1 से पिछड़ रहा था। लेकिन नडाल ने डान इवांस को हराने के बाद लोपेज के साथ मिलकर निर्णायक युगल मैच में जेमी मरे और नील स्कुपस्की की जोड़ी पर 7-6 7-6 से जीत हासिल की।
Spain are into the final! 🇪🇸@feliciano_lopez | @RafaelNadal #GBRESP #DavisCupMadridFinals #byRakuten pic.twitter.com/eDDhXZks6t
— Davis Cup (@DavisCup) November 23, 2019
इसे भी पढ़ें: नडाल के शानदार प्रदर्शन के दम पर स्पेन ने रूस को हराया
इस तरह पांच बार की चैम्पियन स्पेन की टीम 2012 के बाद पहली बार फाइनल में पहुंची। और अब टीम रविवार को फाइनल में कनाडा के सामने होगी जिसने दूसरे सेमीफाइनल में रूस को मात दी। एडमंड ने लोपेज को 6-3 7-6 से हराया। इसके बाद नडाल ने इवांस को 6-4 6-0 से पराजित कर स्कोर 1-1 से बराबर किया। डेनिस शापोवालोव और वासेक पोसपिसिल की बदौलत कनाडा की टीम पहले डेविस कप फाइनल में पहुंचने में सफल रही। दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नडाल अपने पांचवें डेविस कप खिताब की कोशिश में हैं, उन्होंने 2004 में पहली ट्रॉफी हासिल की थी।
अन्य न्यूज़