लॉकडाउन में ट्रेनिंग के दौरान हुई फुटबॉलर की मौत

FOOTBALL

बाइस साल के समोखवालोव 2015 में लोकोमोटिव से जुड़े थे लेकिन वह अब तक रूस प्रीमियर लीग क्लब की ओर से नहीं खेले थे। वह लोकोमोटिव की रिजर्व टीम कजांका की ओर रूस के तीसरे टीयर की लीग में खेलते थे। कजांका में उनके कोच एलेक्सांद्र ग्रिशिन ने कहा है कि समोखवालोव की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई।

मास्को। लोकोमोटिव मास्को के डिफेंडर इनोकेंटी समोखवालोव की व्यक्तिगत ट्रेनिंग सत्र के दौरान मौत हो गई। रूस के इस फुटबाल क्लब ने यह जानकारी दी। कोरोना वायरस लाकडाउन के कारण समोखवालोव व्यक्तिगत ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा ले रहे थे। क्लब ने बयान में कहा, ‘‘व्यक्तिगत ट्रेनिंग सत्र के दौरान वह असहज महसूस करने लगा, हालात (मौत से जुड़े) अभी स्पष्ट नहीं हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह अच्छा इंसान और अच्छा मित्र था। यह हमारे परिवार के लिए बेहद दुखद है।’’

इसे भी पढ़ें: कोरोना पीड़ितों के इलाज में जुटी मिल्खा सिंह की बेटी मोना

 बाइस साल के समोखवालोव 2015 में लोकोमोटिव से जुड़े थे लेकिन वह अब तक रूस प्रीमियर लीग क्लब की ओर से नहीं खेले थे। वह लोकोमोटिव की रिजर्व टीम कजांका की ओर रूस के तीसरे टीयर की लीग में खेलते थे। कजांका में उनके कोच एलेक्सांद्र ग्रिशिन ने कहा है कि समोखवालोव की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़