शाहीन अफरीदी-वहाब रियाज की गेंदबाजी से पाक ने जिंबाब्वे को 26 रनों से हराया

Shaheen, Wahab

शाहीन शाह अफरीदी और वहाब रियाज ने पाकिस्तान को जिंबाब्वे पर 26 रन की जीत दिलाई है। टीम की ओर से हारिस सोहेल ने 71 जबकि इमाम उल हक ने 58 रन की पारी खेली। जिंबाब्वे की ओर से ब्लेसिंग मुजरबानी और तेंडई चिसोरो ने दो-दो विकेट चटकाए।

रावलपिंडी। तेज गेंदबाजों शाहीन शाह अफरीदी और वहाब रियाज ने मिलकर नौ विकेट चटकाए जिससे पाकिस्तान ने पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शुक्रवार को यहां जिंबाब्वे को 26 रन से हराया। पिछले साल अक्टूबर के बाद पाकिस्तान अपना पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहा था। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 281 रन बनाए। टीम की ओर से हारिस सोहेल ने 71 जबकि इमाम उल हक ने 58 रन की पारी खेली। जिंबाब्वे की ओर से ब्लेसिंग मुजरबानी और तेंडई चिसोरो ने दो-दो विकेट चटकाए।

इसे भी पढ़ें: तोक्यो ओलंपिक के टिकटों के दाम मिलेंगे वापिस, दर्शकों की संख्या में हो सकती है कटौती

इसके जवाब में जिंब्बावे की टीम ब्रेंडन टेलर (112) के शतक के अलावा वेस्ली माधवेरे (55) और क्रेग इरविन (41) की पारियों की बदौलत लक्ष्य के करीब पहुंची लेकिन अफरीदी (49 रन पर पांच विकेट) और वहाब (41 रन पर चार विकेट) ने अंतत: मेहमान टीम को 49.4ओवर में 255 रन पर समेट दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़