तोक्यो ओलंपिक के टिकटों के दाम मिलेंगे वापिस, दर्शकों की संख्या में हो सकती है कटौती
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 30 2020 6:09PM
जापान में टिकटधारकों को ओलंपिक टिकटों के दाम वापिस मिलेंगे।जापान के खेलप्रेमी 10 से 30 नवंबर तक आनलाइन आवेदन करके अपने टिकट की कीमत पा सकते हैं। पैरालम्पिक के लिये यह अवधि एक से 21 दिसंबर है।
तोक्यो। जापान में रहने वाले खेलप्रेमियों को स्थगित हुए तोक्यो ओलंपिक के टिकटों के दाम वापिस मिलेंगे। स्थानीय आयोजन समिति ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। जापान के बाहर राष्ट्रीय ओलंपिक समितियों द्वारा अधिकृत विक्रेताओं से टिकट खरीदने वाले प्रशंसकों पर यह लागू नहीं होगा। इनमें से कई ने पुनर्भुगतान की शर्तें रख दी है।
इसे भी पढ़ें: एसी मिलान ने लगातार दर्ज की दूसरी जीत, यूरोपा लीग से टोटेनहैम का सफर हुआ समाप्त
जापान के खेलप्रेमी 10 से 30 नवंबर तक आनलाइन आवेदन करके अपने टिकट की कीमत पा सकते हैं। पैरालम्पिक के लिये यह अवधि एक से 21 दिसंबर है। आयोजकों ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण अगर दर्शक संख्या में कटौती करनी पड़ी तो भी पुनर्भुगतान किया जायेगा।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़