आईपीएल में चुने जाने वाले तीसरे कश्मीरी क्रिकेटर बने रसिक सलाम दार
दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के रहने वाले रसिक सलाम दार ने कहा, ‘‘यह बेहद रोमांचक पल है। मैं अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पा रहा हूं। मेरा सपना सच हो गया।’’
श्रीनगर। किशोर खिलाड़ी रसिक सलाम दार ने जयपुर मंगलवार को हुई नीलामी में मुंबई इंडियन्स की टीम में चुने जाने के बाद कहा कि उनका सपना सच हो गया। मुंबई ने इस 17 वर्षीय खिलाड़ी को 20 लाख रूपये के आधार मूल्य में खरीदा।
इसे भी पढ़ेंः चक्रवर्ती और उनादकट सबसे महंगे बिके, युवराज आधार मूल्य पर मुंबई से जुड़े
दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के रहने वाले दार ने कहा, ‘‘यह बेहद रोमांचक पल है। मैं अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पा रहा हूं। मेरा सपना सच हो गया।’’ दायें हाथ के इस तेज गेंदबाज ने इस साल विजय हजारे ट्राफी में लिस्ट ए में पदार्पण किया था। उन्होंने अक्टूबर में मुंबई इंडियन्स के ट्रायल्स में हिस्सा लिया था। वह परवेज रसूल और मंजूर दार के बाद किसी आईपीएल टीम से जुड़ने वाले तीसरे कश्मीरी क्रिकेटर हैं।
📸📸
— IndianPremierLeague (@IPL) December 18, 2018
Snapshots from VIVO IPL 2019 Player Auction. pic.twitter.com/LnzYsR5tDB
अन्य न्यूज़