आईपीएल में चुने जाने वाले तीसरे कश्मीरी क्रिकेटर बने रसिक सलाम दार

rasikh-dar-becomes-third-kashmir-cricketer-to-be-picked-at-ipl-auction
[email protected] । Dec 19 2018 11:35AM

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के रहने वाले रसिक सलाम दार ने कहा, ‘‘यह बेहद रोमांचक पल है। मैं अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पा रहा हूं। मेरा सपना सच हो गया।’’

श्रीनगर। किशोर खिलाड़ी रसिक सलाम दार ने जयपुर मंगलवार को हुई नीलामी में मुंबई इंडियन्स की टीम में चुने जाने के बाद कहा कि उनका सपना सच हो गया। मुंबई ने इस 17 वर्षीय खिलाड़ी को 20 लाख रूपये के आधार मूल्य में खरीदा।

इसे भी पढ़ेंः चक्रवर्ती और उनादकट सबसे महंगे बिके, युवराज आधार मूल्य पर मुंबई से जुड़े

दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के रहने वाले दार ने कहा, ‘‘यह बेहद रोमांचक पल है। मैं अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पा रहा हूं। मेरा सपना सच हो गया।’’ दायें हाथ के इस तेज गेंदबाज ने इस साल विजय हजारे ट्राफी में लिस्ट ए में पदार्पण किया था। उन्होंने अक्टूबर में मुंबई इंडियन्स के ट्रायल्स में हिस्सा लिया था। वह परवेज रसूल और मंजूर दार के बाद किसी आईपीएल टीम से जुड़ने वाले तीसरे कश्मीरी क्रिकेटर हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़