पुजारा ने युवाओं के लिये ‘बेंचमार्क’ तय कर दिया है: शुभमान गिल
उन्होंने कहा, ‘‘चेतेश्वर पुजारा जिस तरह से बल्लेबाजी करते हैं, उसे देखते हुए काफी कुछ सीखा जा सकता है, वह क्रीज पर कितने धैर्य से बल्लेबाजी करते हैं।
कोलकाता। शुभमान गिल को भारत के भविष्य के खिलाड़ी के रूप में देखा जा रहा है और चेतेश्वर पुजारा की आस्ट्रेलिया में खेली गयी मैराथन पारी से प्रेरित पंजाब के सलामी बल्लेबाज ने कहा कि भारतीय टीम के इस खिलाड़ी ने युवाओं के लिये ‘बेंचमार्क’ तय कर दिया है।
Shubman Gill in Ranji Trophy '18-19 :
— CricfreakZ (@cricfreakz) January 8, 2019
56, 54* vs Andhra Pradesh.
268 vs Tamil Nadu.
10, 148 vs Hyderabad.
24, 69* vs Kerala.
91 vs Bengal.
Scored 720 in 5 matches with an average of 120 and scored a Half-Century in every matches 😮👏👏#RanjiTrophy #ShubmanGill
गिल ने रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप बी मैच के बाद पत्रकारों से कहा, ‘‘ऐसे बहुत कम बल्लेबाज हैं जो पूरे दिन बल्लेबाजी कर सकते हैं और इतनी गेंदों का सामना कर सकते हैं। उन्होंने (पुजारा) ने एक दौरे पर 1200 से ज्यादा गेंद खेलीं जो सचमुच बेहतरीन है। दौरे पर 500 रन बनाना संभव दिख सकता है। लेकिन इतनी सारी गेंदों का सामना करना युवाओं के लिये ‘बेंचमार्क’ तय करता है।’’
यह भी पढ़ें: भारत में खेले जाएंगे IPL के सभी मैच, 23 मार्च से शुरू होगा क्रिकेट का महाकुंभ
उन्होंने कहा, ‘‘चेतेश्वर पुजारा जिस तरह से बल्लेबाजी करते हैं, उसे देखते हुए काफी कुछ सीखा जा सकता है, वह क्रीज पर कितने धैर्य से बल्लेबाजी करते हैं। आस्ट्रेलिया के पास विश्व स्तरीय गेंदबाज थे और उनके खिलाफ इतनी मुश्किल पिचों पर रन बनाना शानदार है। मुझे उन्हें बल्लेबाजी करते हुए देखना पसंद है जबकि आजकल बल्लेबाज तेजी से रन जुटाने की कोशिश में रहते हैं।’’
अन्य न्यूज़