कोरोना लॉकडाउन के बीच स्‍थापना दिवस मनाने स्‍टेडियम पहंचे 200 से अधिक फैंस, पुलिस से हुई भिंड़त

football

पीएओके के दो सौ से अधिक प्रशंसकों ने कोरोना वायरस संक्रमण फैलने केखतरे के कारण सार्वजनिक रूप से एकत्रित होने के सरकार के प्रतिबंध को तोड़ा। ये सभी क्लब के तोम्बा स्टेडियम केबाहर जुटे थे।स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार सोमवारको हुई झड़प के बाद कम से कम एकसमर्थक को गिरफ्तार किया गया और कई समर्थकों परजुर्माना लगाया गया।

थेसालोनिकी (यूनान)। दंगा रोधी पुलिस को पीएओके थेसालोनिकी के समर्थकों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा जो कोरोना वायरस के कारण लाकडाउन के बावजूद क्लब के 94वें स्थापना दिवस का जश्न मनाने के लिए जुटे थे। पीएओके के दो सौ से अधिक प्रशंसकों ने कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के खतरे के कारण सार्वजनिक रूप से एकत्रित होने के सरकार के प्रतिबंध को तोड़ा।

इसे भी पढ़ें: लाहौर हमले और भ्रष्‍टाचार ने पाकिस्‍तान क्रिकेट को बहुत नुकसान पहुंचाया: जहीर अब्बास

 ये सभी क्लब के तोम्बा स्टेडियम के बाहर जुटे थे। स्थानीय मीडिया की खबरों के अनुसार सोमवार को हुई झड़प के बाद कम से कम एक समर्थक को गिरफ्तार किया गया और कई समर्थकों पर जुर्माना लगाया गया। सरकारी अधिकारियों ने सोमवार को घोषणा की थी कि अब तक यूनान में कोरोना वायरस के 2245 मामलों की पुष्टि हुई है और 116 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में फिलहाल 27 अप्रैल तक खेल गतिविधियों को प्रतिबंधित किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़