लगातार 14वा टेस्ट हारने के बाद पाकिस्तानी कप्तान ने दी यह प्रतिक्रिया
पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया में लगातार 14 टेस्ट हार चुका है। अजहर ने कहा कि ए टीमों को अधिक से अधिक यहां दौरा करना चाहिये ताकि हालात को समझ सकें। उन्होंने कहा कि इससे उन्हें फायदा मिलेगा।
एडीलेड। पाकिस्तानी कप्तान अजहर अली ने सोमवार को कहा कि ऑस्ट्रेलिया में अपना बदतर टेस्ट रिकॉर्ड सुधारने के लिये पाकिस्तान को हालात के अनुरूप जल्दी ढलना और साझेदारियां बनाना सीखना होगा। पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट में एक पारी और 48 रन से पराजय झेलनी पड़ी जबकि पहला टेस्ट उसने एक पारी और पांच रन से गंवाया था।
Australia sweep series 2-0!
— ICC (@ICC) December 2, 2019
Josh Hazlewood's over yielded the last two wickets and Pakistan are bowled out for 239.
The hosts win by an innings and 48 runs.#AUSvPAK SCORECARD 👇https://t.co/hynzrUEFTm pic.twitter.com/0o0mTdZ8kG
इसे भी पढ़ें: 50 साल से अधिक उम्र वालों के विश्व कप में भाग लेगा भारत
पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया में लगातार 14 टेस्ट हार चुका है। अजहर ने कहा कि ए टीमों को अधिक से अधिक यहां दौरा करना चाहिये ताकि हालात को समझ सकें। उन्होंने कहा कि इससे उन्हें फायदा मिलेगा। बल्लेबाजी के लिये यह दुनिया में सर्वश्रेष्ठ जगह है। यदि आप उछाल और रफ्तार का सामना कर सकें तो रन बना लेंगे। इसके लिये साझेदारियां काफी अहम है। उन्होंने कहा कि हमें टेस्ट मैच जीतने के लिये 20 विकेट भी लेने होंगे। इसके लिये हमें हालात को समझकर गेंदबाजी करनी होगी।
अन्य न्यूज़