न्यूजीलैंड ने कराया दूसरा टेस्ट मैच ड्रा, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज पर किया कब्ज़ा
केन विलियमसन और रोस टेलर के शतकों की मदद से न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ वर्षाबाधित दूसरा टेस्ट ड्रा कराके श्रृंखला 1 . 0 से जीत ली। न्यूजीलैंड को आखिरी दिन हार से बचने के लिये ठोस पारियों की जरूरत थी ।
हैमिल्टन। केन विलियमसन और रोस टेलर के शतकों की मदद से न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ वर्षाबाधित दूसरा टेस्ट ड्रा कराके श्रृंखला 1 . 0 से जीत ली। न्यूजीलैंड को आखिरी दिन हार से बचने के लिये ठोस पारियों की जरूरत थी । इसके अलावा इंग्लैंड के खराब क्षेत्ररक्षण ने उसकी राह आसान कर दी। विलियमसन को पारी में तीन जीवनदान मिले। लंच के तुरंत बाद तेज बारिश शुरू हो गई थी जब न्यूजीलैंड का स्कोर दूसरी पारी में दो विकेट पर 241 रन था।
इसे भी पढ़ें: लगातार 14वा टेस्ट हारने के बाद पाकिस्तानी कप्तान ने दी यह प्रतिक्रिया
टेलर 105 और विलियमसन 104 रन पर खेल रहे थे। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड का पिछली 10 टेस्ट श्रृंखलाओं में रिकार्ड आठ जीत, एक ड्रा और दक्षिण अफ्रीका से मिली एक हार का हो गया। विलियमसन ने लंच के बाद तीसरे ओवर में जो रूट को चौका लगाकर अपना 21वां टेस्ट शतक पूरा किया। वहीं टेलर ने रूट के अगले ओवर में अपना 19वां शतक पूरा किया । उन्होंने इस ओवर में लगातार दो गेंदों पर एक चौका और एक छक्का लगाया।
इसे भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को पारी और 48 रनों से हराया, सीरीज पर 2-0 से किया कब्जा
न्यूजीलैंड ने दो विकेट पर 96 रन से आगे खेलना शुरू किया था। इंग्लैंड के इरादे शुरूआती विकेट जल्दी लेने के थे लेकिन ओली पोप और जो डेनली ने विलियमसन के आसान कैच छोड़कर उसके इरादों पर पानी फेर दिया। विलियमसन ने उस समय 39 रन ही बनाये थे जब पोप ने बेन स्टोक्स की गेंद पर उनका कैच छोड़ा । उसके बाद डेनली ने 62 के योग पर उनका आसान कैच टपकाया।
अन्य न्यूज़