टेनिस स्टार नाओमी ओसाका अपने पार्टनर से हुईं अलग, मां बनने के 18 महीने बाद लिया बड़ा फैसला

 Naomi osaka spilits from partner
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jan 7 2025 2:30PM

नाओमी ओसाका अपने पार्टनर रैपर कॉर्ड से अलग हो गई हैं। इसकी पुष्टि टेनिस स्टार ने खुद की है। ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट शुरू होने से एक हफ्ते से भी कम समय पहले ओसाका ने सोमवार को सोशल मीडिया पर ये जानकारी दी। ओसका ने 2019 और 2021 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब अपने नाम किया था।

चार बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन नाओमी ओसाका अपने पार्टनर रैपर कॉर्ड से अलग हो गई हैं। इसकी पुष्टि टेनिस स्टार ने खुद की है। ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट शुरू होने से एक हफ्ते से भी कम समय पहले ओसाका ने सोमवार को सोशल मीडिया पर ये जानकारी दी। ओसका ने 2019 और 2021 में ऑस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब अपने नाम किया था। वह दो बार अमेरिकी ओपन की चैंपियन भी रह चुकी हैं। 

अमेरिका में जन्मी जापानी खिलाड़ी ओसाका और कॉर्डे जुलाई 2023 में लॉस एंजिल्स में एक बेटी के माता-पिता बने थे। ओसाका ने लगभग 15 महीने के छुट्टी केबाद पिछले साल ऑस्ट्रेलिायई ओपन से प्रतिस्पर्धी टेनिस में वापसी की थी। ओसाका ने लिखा कि, कोई बुरा ख्याल नहीं, वह एक शानदार इंसान और एक अद्भुत पिता हैं। ईमानदारी से कहूं तो मुझे बहुत खुशी है कि हमारे राहें एक-दूसरे से जुड़ गईं क्योंकि मेरी बेटी मेरे लिए सबसे बड़ा आशीर्वाद है और मैं हमारे साथ के अनुभवों से आगे बढ़ने में सक्षम हूं। 

बेटी के जन्म के बाद ओसाका के लिए टेनिस कोर्ट पर आसानी अच्छई नहीं रही। 2023 में उन्होंने एक भी ग्रैंड स्लैम में हिस्सा नहीं लिया था। लेकिन वह ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले ही राउंड में हारकर बाहर हो गईं। उसके बाद फ्रेंच ओपन, विंबडलन और यूएस ओपन के दूसरे राउंड में उनका सफर समाप्त हुआ। ओसाका अपने करियर में ग्रैंड स्लैम करियर में कभी भी क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल में नहीं हारी हैं। अपने करियर में वह चार ही बार क्वार्टर फाइनल में पहुंची और बार खिताब अपने नाम किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़