नाओमी ओसाका ने इस साल दूसरी बार बदला अपना कोच
जापानी टेनिस सुपरस्टार नाओमी ओसाका ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह अपने कोच जमेर्न जेनकिन्स के साथ काम नहीं करेंगी। इस तरह उन्होंने इस साल दूसरा कोच बदला। वह इस समय फार्म में नहीं हैं और विश्व रैंकिंग में भी नीचे खिसक गयी हैं।
तोक्यो। जापानी टेनिस सुपरस्टार नाओमी ओसाका ने शुक्रवार को घोषणा की कि वह अपने कोच जमेर्न जेनकिन्स के साथ काम नहीं करेंगी। इस तरह उन्होंने इस साल दूसरा कोच बदला। वह इस समय फार्म में नहीं हैं और विश्व रैंकिंग में भी नीचे खिसक गयी हैं।
Thank you 🙏 pic.twitter.com/lezK48041H
— NaomiOsaka大坂なおみ (@Naomi_Osaka_) September 12, 2019
इसे भी पढ़ें: US ओपन फाइनल हारने के बाद टेनिस कोर्ट से फैशन रैंप पहुंची सेरेना
पैन पैसिफिक ओपन टूर्नामेंट की पूर्व संध्या पर 21 साल की खिलाड़ी ने घोषणा की कि वह अब कोच के साथ काम नहीं करेंगी। जनवरी में आस्ट्रेलियाई ओपन में जीत के बाद जेनकिन्स उनकी टीम से जुड़े थे। ओसाका ने ट्वीट किया कि आप सभी को यह बताने के लिये लिख रही हूं कि मैं और जे अब एक साथ काम नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि उनके साथ जो समय बिताया, उसके लिये शुक्रगुजार हूं। मैंने उनसे कोर्ट के अंदर और बाहर काफी कुछ सीखा। लेकिन अब मुझे कोच बदलने का सही समय लग रहा है। सब चीजों के लिये शुक्रिया।
अन्य न्यूज़