एक बार फिर चैम्पियन बने नडाल, मेदवेदेव को हराकर जीता 19वां ग्रैंडस्लैम खिताब

nadal-once-again-won-the-19th-grand-slam-title-by-defeating-medvedev
निधि अविनाश । Sep 9 2019 11:47AM

स्पेन के टेनिस खिला़ड़ी राफेल नडाल ने अपने दमदार प्रदर्शन से अमेरिकी ओपन पुरुष एकल खिताब जीत लिया हैं। लगभग 5 घंटे तक चले मुकाबले के बाद नडाल ने रूस के दानिल मेदवेदेव को 7-5, 6-3, 5-7, 4-6, 6-4 से मात दी। 4 घंटे का यह मुकाबला दोनों खिलाड़ियों के लिए काफी रोमाचंक रहा।

दिल्ली। स्पेन के टेनिस खिला़ड़ी राफेल नडाल ने अपने दमदार प्रदर्शन से अमेरिकी ओपन पुरुष एकल खिताब जीत लिया हैं। लगभग 5 घंटे तक चले मुकाबले के बाद नडाल ने रूस के दानिल मेदवेदेव को 7-5, 6-3, 5-7, 4-6, 6-4 से मात दी। 

इसे भी पढ़ें: सेरेना का रिकॉर्ड बनाने का सपना टूटा, आंद्रिस्कू बनीं US ओपन विजेता

राफेल नडाल का यह 19वां ग्रैंडस्लैम और चौथा अमेरिकी ओपन खिताब हैं। दिग्‍गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल अब रोजर फेडरर के 20वें ग्रैंडस्लैम से एक कदम पीछे हैं। केन रोसवाल के बाद अमेरिकी ओपन जीतने वाले राफेल नडाल सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। बता दें कि रोसवाल ने 1970 में 35 बरस की उम्र में यह खिताब जीता था। 

इसे भी पढ़ें: टेनिस कोर्ट पर एक दूसरे को करते हैं प्रेरित, US ओपन में दिखी इनकी प्रेम कहानी

2010, 2013 और 2017 में यहां खिताब जीत चुके नडाल ने कहा कि यह मेरे टेनिस कैरियर की सबसे जज्बाती रात में से एक थी। अमेरिकी ओपन में पांचवीं बार और ग्रैंडस्लैम में 27वीं बार फाइनल में पहुंचे नडाल 30 बरस की उम्र के बाद पांच ग्रैंडस्लैम जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। लगभग 5 घंटे तक चला यह मैच अमेरिकी ओपन के इतिहास का सबसे लंबा फाइनल बनने से चार मिनट से चूक गया। 

इसे भी पढ़ें: नाओमी ओसाका को हराकर बेलिंडा बेंचिच क्वार्टर फाइनल में, मर्टेंस भी जीती

नडाल ने जून में फ्रेंच ओपन भी जीता था। वह ओपन युग में पांच अमेरिकी ओपन खिताब जीतने वाले फेडरर, जिम्मी कोनोर्स और पीट सम्प्रास से भी एक खिताब पीछे हैं। मेदवेदेव ने कहा कि 19वां ग्रैंडस्लैम खिताब अविश्वसनीय और अद्भुत है। हार के बावजूद मेदवेदेव ताजा रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच जायेंगे, जिन्होंने सिनसिनाटी खिताब जीता जबकि मांट्रियल, वाशिंगटन और अमेरिकी ओपन में उपविजेता रहे।

नडाल का सफर 

2005 में पहला फ्रेंच ओपन खिताब जीतकर नडाल ने इस सफर की शुरूआत की। अपने पहले जीत का सफर उन्होंने अभी तक बरकरार रखा है। 12 बार के फ्रेंच ओपन चैंपियन नडाल को लाल बजरी बादशाह के नाम से भी जाना जाता हैं। 10 से ज्यादा बार ग्रैंडस्लैम जीतने वाले नडाल इकलौते खिलाड़ी हैं। 2008 और 2010 में पहली बार विंबलडन ग्रैंडस्लैम जीतने वाले नडाल ने अपने करियर को उचाईयों तक ले जाने के लिए लगातार प्रयास करते हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़