मोहम्मद शमी ने भी माना, टीम में एक स्पिनर होना चाहिए था
हमारे पास एक स्पिनर था जिसने खराब गेंदबाजी नहीं की। (लेकिन) अगर आप मुझसे पूछोगे तो मुझे लगता है कि टीम में एक स्पिनर होना चाहिए था लेकिन ये चीजें टीम प्रबंधन पर निर्भर करती हैं।’’
पर्थ। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सोमवार को कहा कि भारत ने पूर्णकालिक स्पिनर टीम में नहीं रखकर गलती की क्योंकि पिच से धीमी गति के गेंदबाजों को भी मदद मिल रही थी और आस्ट्रेलिया के नाथन लियोन इस पर अब तक सात विकेट ले चुके हैं। भारत ने दूसरा टेस्ट क्रिकेट मैच में 287 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट पर 112 रन बनाये हैं।
6 wickets for Shami. His career best figures. 3 for Bumrah and 1 for Ishant. Australia 243. India require 287 to win #AUSvIND pic.twitter.com/JPTmqtzguY
— BCCI (@BCCI) December 17, 2018
आस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 243 रन बनाये। शमी ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 56 रन देकर छह विकेट लिये लेकिन संतुलित गेंदबाजी आक्रमण नहीं होने के कारण भारत मैच में बैकफुट पर चला गया है। शमी ने कहा, ‘‘टीम प्रबंधन ने ये फैसले किये हैं। हम कुछ भी नहीं कह सकते हैं। हमारे पास एक स्पिनर था जिसने खराब गेंदबाजी नहीं की। (लेकिन) अगर आप मुझसे पूछोगे तो मुझे लगता है कि टीम में एक स्पिनर होना चाहिए था लेकिन ये चीजें टीम प्रबंधन पर निर्भर करती हैं।’’
यह भी पढ़ें: भारत के पांच विकेट पर 112 रन, आस्ट्रेलिया जीत की दहलीज पर
उन्होंने कहा, ‘‘लंबे समय बाद हम सभी तेज गेंदबाजों के साथ उतरे और हमने अच्छी लाइन और लेंथ से गेंदबाजी की। चार साल पहले हम ऐसा करने के अनुभवी नहीं थे। आपने चार साल पहले से हमारी गेंदबाजी में अंतर देखा होगा।’’ भारत एडीलेड में पहला टेस्ट मैच 31 रन से जीतकर चार मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रहा है। शमी ने कहा, ‘‘दूसरे छोर पर अच्छे गेंदबाज होने से मदद मिलती है जिसकी सोच आपकी तरह है। इससे दबाव बनता है और कुछ अवसरों पर आपको पता तक नहीं चलता कि कब मैच आपके पक्ष में मुड़ गया। कई बार दूसरे छोर का गेंदबाजी काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।’’
अन्य न्यूज़