मिताली इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 श्रृंखला के बाद संन्यास ले सकती है
अधिकारी ने कहा, ‘‘ अभी यह तय नहीं है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ पूरी श्रृंखला में खेलेगी या पुरूष टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा की तरह श्रृंखला के पहले मैच के बाद संन्यास लेंगी।’’
नयी दिल्ली। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दिग्गज खिलाड़ी मिताली राज इंग्लैंड के खिलाफ आगामी घरेलू टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के बाद खेल के इस प्रारूप से संन्यास ले सकती हैं जबकि वह एकदिवसीय में खेलना जारी रखेंगी जहां वह टीम की कप्तान हैं। भारतीय महिला टीम बुधवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला खेलेगी लेकिन अभी यह तय नहीं है कि मिताली को टीम के अंतिम 11 खिलाड़ियों में जगह मिलेगी या नहीं। इस खिलाड़ी का चयन अगर अंतिम 11 में होने की स्थिति में भी यह पता चला है कि 36 साल की मिताली इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 श्रृंखला के बाद इस प्रारूप में आगे नहीं खेलेंगी। इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 श्रृंखला को चार मार्च से असम के बारासपारा में खेला जाएगा।
The #WomenInBlue are all set to take on the @WHITE_FERNS for the 1st T20I at Westpac Stadium tomorrow.#NZWvINDW pic.twitter.com/dymWn5nJfV
— BCCI Women (@BCCIWomen) February 5, 2019
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर बताया, ‘‘ मिताली इस बात को समझती हैं कि कप्तान हरमनप्रीत कौर टी20 विश्व कप की टीम तैयार करने पर ध्यान दे रही हैं और उनके उस टूर्नामेंट में खेलने की संभावना लगभग नहीं है।’’ अधिकारी ने कहा, ‘‘ मिताली की कद की खिलाड़ी को शानदार विदायी मिलनी चाहिये और ऐसा इंग्लैंड के खिलाफ होने की संभावना है।’’ ऐसा संकेत भी मिला है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ सभी मैचों में मिताली का चयन (अंतिम 11 में) नहीं होगा और टीम प्रबंधन के एक वरिष्ठ सदस्य ने उन्हें इस बात से अवगत करा दिया है। यह समझा जाता है कि मिताली टीम प्रबंधन का इशारा समझ रही है और क्रिकेट बोर्ड उन्हें छोटे प्रारूप से अपनी शर्तों पर संन्यास लेने का मौका देगा।
यह भी पढ़ें: भारत के खिलाफ बैंच स्ट्रैंथ को परखने को लेकर रोमांचित हूं: विलियमसन
अधिकारी ने कहा, ‘‘ अभी यह तय नहीं है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ पूरी श्रृंखला में खेलेगी या पुरूष टीम के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा की तरह श्रृंखला के पहले मैच के बाद संन्यास लेंगी।’’ टी20 में धीमी स्ट्राइक-रेट और कमजोर क्षत्ररक्षण के करण उनकी जगह पक्की नहीं है जिसके कारण उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह नहीं मिली। मिताली को हालांकि टीम से बाहर रखने के फैसले पर काफी विवाद भी हुआ और उन्होंने प्रशासकों की समिति (सीओए) की सदस्य डायना एडुल्जी पर तत्कालीन कोच रमेश पोवार के साथ मिलकर करियर को बर्बाद करने का आरोप लगाया।
अन्य न्यूज़