New Year Party: न्यू ईयर पार्टी में दिखेंगी ग्लैमरस, ठंड भी बाल-बांका नहीं कर पाएगी, ट्राई करें ये फैशन हैक्स

 New Year Party
Pixabay

न्यू ईयर पार्टी को अच्छे से एन्जॉय करना चाहते हैं और सबसे बेहतरीन फैशन करना चाहते हैं, जिससे ठंड भी न लगे और आप फैशनेबल दिखें। इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं।

नए साल पर जश्न मनाने के लिए आप भी तैयारी कर रहे होंगे। साल 2025 के वेलकम के लिए आप भी न्यू ईयर पार्टी और सेलिब्रेशन करना चाहते हैं, तो आप पार्टी के लिए फैशनेबल दिखने के लिए क्या वियर कर सकते हैं, इस आर्किटल में हम आपको बताएंगे। दोस्तों के साथ पार्टी करने की सोच रही हैं, तो आप इस लुक की मदद से काफी आकर्षित दिखेंगी। इसके लिए आपको नए कपड़े खरीदने की भी जरुरत नहीं है। आप बस इन फैशन हैक्स को ट्राई कर सकती हैं। 

बेल्ट से बनाएं स्वेटर या जैकेट को क्रॉप

न्यू ईयर पार्टी के लिए आपके पास क्रॉप स्वेटर या जैकेट नहीं है, तो आप ऑनलाइन मिल रहे बेल्ट को खरीद सकते हैं। इसकी मदद से कमर पर स्वेटर या जैकेट को क्रोप लुक दिया जा सकता है।

स्टेटमेंट ज्वैलरी पहनें

पार्टी लुक को शानदार बनाता है नेकपीस, इयररिंग्स और स्टेटमेंट ब्रेसलेट जरुर पहनें। इससे आपका पार्टी लुक एकदम एलिगेंट दिखेगा। 

 नेल ऑर्ट

न्यू ईयर पार्टी में एकदम हटके और स्टाइलिश दिखने के लिए आप नेल ऑर्ट करा सकते हैं। न्यू ईयर या पार्टी की थीम के अनुसार नेल ऑर्ट बनवाएं, आप चाहे तो खुद घर पर ही नेल ऑर्ट करें।

स्कार्ट से बनाएं टॉप

अगर आपके पास शिमरी टॉप नहीं है, तो आप अपनी मिनी शिमरी स्कार्ट से टॉप बनाकर पहन सकते हैं। इसके ऊपर से आप जैकेट पहन सकते हैं। यह आपकी ड्रेस काफी शानदार दिखेगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़