आईपीएल नीलामी में सबसे उम्रदराज खिलाड़ी पर कोलकाता ने लगाया दाव

kolkata-claims-the-oldest-player-praveen-tambe-in-ipl-auction
[email protected] । Dec 20 2019 1:07PM

आईपीएल नीलामी में कोलकाता नाइटराइडर्स ने 48 साल के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी प्रवीण तांबे को 20 लाख रूपये में खरीदा है। इस पर प्रवीण तांबे ने कहा कि मैं आज भी इस मानसिकता के साथ खेलता हूं जैसे मैं 20 साल का युवा हूं। उन्होंने कहा कि मैं अपना सारा अनुभव और ऊर्जा टीम में लेकर आऊंगा।

कोलकाता। उनकी उम्र भले ही 48 साल हो लेकिन मुंबई के लेग स्पिनर प्रवीण तांबे खुद को 20 वर्ष से अधिक का नहीं मानते और उनका कहना है कि वह आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स टीम में अपना पूरा अनुभव और ऊर्जा लेकर आयेंगे। आईपीएल नीलामी में जब युवाओं पर बोली नहीं लगी तब राजस्थान रायल्स के इस पूर्व लेग स्पिनर को कोलकाता नाइटराइडर्स ने उनके आधार मूल्य 20 लाख रूपये में खरीदा। 

इसे भी पढ़ें: भारत और वेस्टइंडीज की टीमें तीसरे वनडे के लिए कटक पहुंची

तांबे ने मुंबई से कहा कि मैं आज भी इस मानसिकता के साथ खेलता हूं जैसे मैं 20 साल का युवा हूं। उन्होंने कहा कि मैं अपना सारा अनुभव और ऊर्जा टीम में लेकर आऊंगा। मैं सकारात्मकता लेकर आऊंगा। मैं जानता हूं कि अगर मैं टीम के साथ रहा तो ऐसा कर सकता हूं। वह उम्र को बाधा नहीं मानते। उन्होंने कहा कि लोग बहुत सी बातें करते हैं लेकिन मैं अपने काम पर ध्यान देता हूं। मुझे जो भी भूमिका मिलेगा, मैं अपनी ओर से शत प्रतिशत देने की कोशिश करूंगा। मुझे कुछ सराबित नहीं करना है। यदि ऐसा होता तो इतने लंबे समय तक नहीं खेल पाता।

इसे भी पढ़ें: कोहली के गुस्से पर वेस्टइंडीज के कप्तान बोले, उनसे पूछो ऐसा क्यों करते है?

डीवाय पाटिल स्टेडियम में खेल शिक्षक के रूप में काम करने वाले तांबे ने कहा कि मेरे परिवार ने इतने साल मेरा साथ दिया। वे मेरी हौसलाअफजाई करते रहे। केकेआर ने मुझमें कुछ तो देखा होगा जो मेरा चयन किया। मैं केकेआर टीम प्रबंधन का शुक्रगुजार हूं। मैं बदले में उनके लिये अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं।’’ तांबे का क्रिकेट प्रेम यथावत है जबकि उनका बेटा इंजीनियरिंग की पढाई कर रहा है। उन्होंने कहा कि मेरा बेटा कभी क्रिकेटर नहीं बनना चाहता था। वह इंजीनियरिंग कर रहा है।’’

इसे भी पढ़ें: भारत की शानदार जीत, वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज की बराबर

तांबे ने आईपीएल 2014 में राजस्थान रायल्स के लिये केकेआर के खिलाफ हैट्रिक बनाई थी। वह केकेआर टीम में पीयूष चावला की जगह लेंगे जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीदा है। उन्होंने कहा कि मैने कभी कुछ हासिल करने के लिये क्रिकेट नहीं खेला। मुझे इस खेल से प्यार है और यही मेरी प्रेरणा है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़