सात बार के नासकार चैम्पियन जिमी जॉनसन पाए गए कोरोना पॉजीटिव
नासकार चैम्पियन जिमी जानसन कोरोना पॉजिटिव पाये गए है।किसी भी नासकार सीरीज में कोविड-19 पॉजिटिव पाये जाने वाले 44 वर्षीय जानसन पहले ड्राइवर हैं और शुक्रवार शाम को मिली इस खबर से शनिवार और रविवार को होने वाली ऐतिहासिक नासकार इंडिकार रेस के होने पर संशय के बादल छा गये हैं।
इंडियानापोलिस। सात बार के नासकार चैम्पियन जिमी जॉनसन कोरोना वायरस के पॉजिटिव पाये गये हैं और वह इस हफ्ते के अंत में इंडियानापोलिस मोटर स्पीडवे में होने वाली रेस में हिस्सा नहीं ले पायेंगे। किसी भी नासकार सीरीज में कोविड-19 पॉजिटिव पाये जाने वाले 44 वर्षीय जानसन पहले ड्राइवर हैं और शुक्रवार शाम को मिली इस खबर से शनिवार और रविवार को होने वाली ऐतिहासिक नासकार इंडिकार रेस के होने पर संशय के बादल छा गये हैं।
इसे भी पढ़ें: IOC को खिलाड़ियों के वेतन में कटौती की आशंका, बढ़ सकता है भ्रष्टाचार-हेराफेरी
हालांकि किसी अन्य रेस के प्रभावित होने का कोई संकेत नहीं मिला है। हेंड्रिक मोटरस्पोर्ट्स ने कहा कि जानसन तब तक रेस में नहीं लौटेंगे जब तक डाक्टर उन्हें मंजूरी नहीं दे देते। उन्हें शुक्रवार को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया जब उनकी पत्नी चानी को एलर्जी जैसे लक्षण पाये जाने के बाद पॉजिटिव मिली। हालांकि जानसन में अभी तक कोई लक्षण नहीं हैं।
अन्य न्यूज़