सुदीरमन कप बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भारत को मिला कठिन ड्रा

india-got-hard-draw-in-sudirman-cup-badminton-championship

भारत 2011 और 2017 में टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल तक पहुंचा और दोनों बार चीन से हार गया। शीर्ष वरीयता प्राप्त जापान ग्रुप ए में थाईलैंड और रूस के साथ है।

नयी दिल्ली। भारत को चीन में 19 से 26 मई तक होने वाली सुदीरमन कप मिश्रित टीम बैडमिंटन चैम्पियनशिप में कठिन ड्रा मिला है जिसमें दस बार की चैम्पियन चीन और मलेशिया की टीमें भी हैं। भारत 2011 और 2017 में टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल तक पहुंचा और दोनों बार चीन से हार गया। शीर्ष वरीयता प्राप्त जापान ग्रुप ए में थाईलैंड और रूस के साथ है। 

इसे भी पढ़ें: बैडमिंटन खिलाड़ी ली ने मलेशिया ओपन से नाम वापिस लिया

इंडोनेशिया के ग्रुप में डेनमार्क और जापान है जबकि गत चैम्पियन कोरिया के ग्रुप में चीनी ताइपै और हांगकांग हैं। हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचेंगी। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़