सचिन तेंदुलकर से बेहतर बल्लेबाज हैं विराट कोहली: माइकल वॉन
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कोहली को बताया सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा और रिकी पोंटिंग जैसे महान खिलाड़ियों से बेहतर बल्लेबाज।
पर्थ। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का मानना है कि भारतीय कप्तान विराट कोहली तीनों प्रारूपों में सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा और रिकी पोंटिंग जैसे महान खिलाड़ियों से बेहतर बल्लेबाज हैं। वॉन ने फॉक्सस्पोर्ट्स में अपने कॉलम में लिखा, ‘मैंने इतना बेहतर खिलाड़ी नहीं देखा। मैं सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा या रिकी पोंटिंग का निरादर नहीं कर रहा हूं लेकिन खेल के सभी तीनों प्रारूपों में मैंने इतना बेहतर खिलाड़ी नहीं देखा है।’
💯 for Kohli! 👏👏
— ICC (@ICC) December 16, 2018
The Indian captain lets the bat do the talking! His 25th century – is it one of his best? #AUSvIND LIVE
➡️ https://t.co/viG01Bpvlc pic.twitter.com/fsui33YTa9
उन्होंने कहा, ‘उसके पास इतनी काबिलियत है और जब लक्ष्य पीछा करने का दबाव झेलने की बात आती है तो वह मानसिक रूप से वह काफी दृढ़ है। वह यह सब उम्मीदों और प्रशंसा के भार से निपटते हुए करता है जिसक अनुभव केवल सचिन ने ही किया होगा।’ वॉन ने भारत के चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरने की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि आस्ट्रेलिया के लिये इस टेस्ट मैच में अब तक चिंता की बात यही है कि भारतीयों ने घरेलू गेंदबाजों से ज्यादा पिच से असमान उछाल हासिल करने में सफलता हासिल की है।
अन्य न्यूज़