पाकिस्तान के इस महिला क्रिकेटर का खत्म हुआ सफर, इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया रिटायरमेंट

pakistan

पाकिस्तान की पूर्व कप्तान सना मीर ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।एक बयान में उन्होंने कहा ,‘‘पिछले कुछ महीने में मुझे सोचने का मौका मिला। मुझे लगता है कि यह सही समय है। मैने खेल और अपने देश को अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है।’’

कराची। पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान सना मीर ने शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया जिससे उनके 15 वर्ष के सफल कैरियर पर भी विराम लग गया। चौतीस वर्ष की मीर ने 226 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिनमें 2009 से 2017 तक बतौर कप्तान 137 मैच शामिल हैं। एक बयान में उन्होंने कहा ,‘‘पिछले कुछ महीने में मुझे सोचने का मौका मिला। मुझे लगता है कि यह सही समय है। मैने खेल और अपने देश को अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है।’’

इसे भी पढ़ें: सात-आठ साल में तेंदुलकर के 100 शतक का रिकार्ड तोड़ सकता है कोहली: ब्रेट ली

मीर ने कहा ,‘‘ मैं तमाम सहयोगी स्टाफ, खिलाड़ियों, मैदान स्टाफ और पीछे से सहयोग देने वाले सभी की शुक्रगुजार हूं। मैं अपने परिवार और सरपरस्तों को भी धन्यवाद देती हूं जिन्होंने बिना शर्त मुझे सहयोग दिया और पाकिस्तान की नुमाइंदगी करने का मेरा सपना पूरा किया।’’ उन्होंने 120 वनडे मैचों में 151 विकेट लिये जबकि 106 टी20 मैचों में 89 विकेट चटकाये। पाकिस्तान के लिये वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वालों में वह तीसरे स्थान पर हैं। उनके नाम 1630 रन हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़