Career Tips: पंजाब यूनिवर्सिटी से संगीत की डिग्री लेकर दुनिया में कमाएं अपना नाम, मिलेंगी अपार संभावनाएं
पंजाब यूनिवर्सिटी के म्यूजिक विभाग की स्थापना साल 1987 में हुई थी। ऐसे में अगर आप भी संगीत में दिलचस्पी रखते हैं, तो म्यूजिक से मास्टर डिग्री कर बेहतर भविष्य बना सकते हैं। यहां पर आपको रोजगार के तमाम अवसर मिलेंगे।
पंजाब यूनिवर्सिटी का म्यूजिक विभाग
पंजाब यूनिवर्सिटी के म्यूजिक विभाग की स्थापना साल 1987 में हुई थी। शुरूआत में इस विभाग ने एक कोर्स शुरू किया था। लेकिन बाद में धीरे-धीरे कोर्सेज की संख्या बढ़ा दी गई। वर्तमान समय में एमए म्यूजिक वोकल और एमए म्यूजिक इंस्ट्रुमेंटल की पढ़ाई करवा रहा है। इन दोनों ही कोर्सेज में 17-17 सीटें हैं। वहीं मांग अधिक होने की वजह से इनमें एडमिशन के लिए 100 से अधिक आवेदन आते हैं। स्नातक में म्यूजिक विषय होने के बाद स्टूडेंट्स यहां अप्लाई कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: RRB JE 2024: आरआरबी जेई भर्ती के लिए एप्लीकेशन स्टेटस एक्टिव, ऐसे करें चेक
इसके अलावा यह विभाग एमफिल भी करवा रहा है और इसमें विभाग हॉबी कोर्स भी चला रहा है। जिसमें तमाम लोग हिस्सा ले रहे हैं। पंजाब यूनिवर्सिटी का म्यूजिक विभाग यहां का ऐसा विभाग है, जिसकी जरूरत हर जगह है। हर कार्यक्रम की शुरूआत संगीत से होती है, ऐसे में स्टूडेंट्स की प्रतिभा में कार्यक्रमों के जरिए निखार भी आ रहा है।
रोजगार के तमाम अवसर
बता दें कि पंजाब विश्वविद्यालय के म्यूजिक विभाग से पास आउट स्टूडेंट्स आज के समय में इंडस्ट्री में अच्छे पदों पर काम कर रहे हैं। यहां से पास आउट छात्र इवेंट प्लानर से लेकर बैंड बनाने तक का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा तमाम स्टूडेंट्स विदेशो में भी नौकरी कर रहे हैं। वहीं कई छात्र म्यूजिक कोचिंगों का भी संचालन कर रहे हैं और कई छात्र टीचिंग के क्षेत्र में भी काम कर रहे हैं। वहीं पंजाबी सिंगर सतिंदर सरताज भी यहां के एलुमनी हैं। जिनका पूरी दुनिया में नाम है। ऐसे में अगर आप भी संगीत में दिलचस्पी रखते हैं, तो म्यूजिक से मास्टर डिग्री कर बेहतर भविष्य बना सकते हैं। यहां पर आपको रोजगार के तमाम अवसर मिलेंगे।
अन्य न्यूज़