तमिलनाडु के सरकारी स्कूल में एक शिक्षिका की चाकू से गोदकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

stabbed
प्रतिरूप फोटो
creative common

इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। तमिलनाडु के स्कूल शिक्षा मंत्री अंबिल महेश पोय्यामोझी ने भी मल्लीपट्टनम राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका रमानी पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है।

मिलनाडु में तंजावुर जिले के मल्लीपट्टिनम स्थित सरकारी स्कूल के परिसर में एक युवक द्वारा शिक्षिका की चाकू से गोदकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि स्तब्ध कर देने वाली इस घटना के बाद आरोपी युवक को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने बताया कि युवक ने स्कूल के स्टाफ कक्ष में शिक्षिका पर उनके सहकर्मियों के सामने कई बार चाकू से वार किया।

इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। तमिलनाडु के स्कूल शिक्षा मंत्री अंबिल महेश पोय्यामोझी ने भी मल्लीपट्टनम राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका रमानी पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है।

मंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘शिक्षकों के खिलाफ हिंसा बर्दाश्त नहीं की जा सकती। हमलावर के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हम शिक्षिका रमानी के शोक संतप्त परिवार, छात्रों और साथी शिक्षकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।’’

पुलिस ने जानलेवा हमले के पीछे निजी कारण होने का दावा किया है। शिक्षिका को यहां सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़