भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड का अगला मैच बहुत बड़ा होगा: डेनियल विटोरी
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी ने कहा कि तीन मैचों में तीन जीत न्यूजीलैंड के लिये मनोबल बढ़ाने वाली हैं लेकिन भारत के खिलाफ अगला मैच बहुत बड़ा होगा।
नाटिंघम। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी ने भारत के खिलाफ होने वाले मैच को ‘बहुत बड़ा’ करार दिया लेकिन साथ ही कहा कि लगातार तीन जीत के बाद कीवी टीम कुछ स्वच्छंद होकर खेल सकती है। न्यूजीलैंड ने श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान को हराकर शानदार शुरुआत की लेकिन उसकी असली परीक्षा 13 जून को भारत के खिलाफ होगी जिसने दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमों को हराया है।
इसे भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम थी अति उत्साहित, हमें कुछ साबित करना था: कोहली
विटोरी ने आईसीसी के लिये अपने कॉलम में लिखा कि तीन मैचों में तीन जीत न्यूजीलैंड के लिये मनोबल बढ़ाने वाली हैं लेकिन भारत के खिलाफ अगला मैच बहुत बड़ा होगा। उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं कि भारत के खिलाफ मैच में माहौल पूरी तरह से भिन्न होता है और वह वास्तव में दबाव की स्थिति होती है। भारत संभवत: दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है और खचाखच भरे स्टेडियम में मैच खेलना रोमांचक होगा।
इसे भी पढ़ें: प्लेयर ऑफ द मैच बने शिखर धवन, बोले- हमने तीनों विभागों में किया अच्छा प्रदर्शन
विटोरी ने कहा कि यह विश्व कप है और अगर आप खुद को दबाव में रखकर खेलते हो तो स्वयं के लिये मुश्किलें खड़ी करते हो लेकिन अभी तीन जीत के बाद वे कुछ स्वच्छंद होकर खेल सकते हैं।
BLACKCAPS FANS! Keep sending through your photos showing us how you will #BACKTHEBLACKCAPS for our next game against India... Whether you're in 🇳🇿 or 🇬🇧 we love to see you showing your support 🏏 #CWC19 pic.twitter.com/SoNW1gkvaq
— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) June 9, 2019
अन्य न्यूज़