Canada Open: पारूपल्ली कश्यप ने जीता सिल्वर, फाइनल में लि शि फेंग से हारे
पूर्व राष्ट्रमंडल खेल चैम्पियन पारूपल्ली कश्यप कनाडा ओपन सुपर 100 टूर्नामेंट के फाइनल में चीन के लि शि फेंग से तीन गेम के मुकाबले में हार गए। छठी वरीयता प्राप्त कश्यप को फेंग ने एक घंटे 16 मिनट तक चले मुकाबले में 20 . 22, 21 . 14, 21 . 17 से हराया।
कालगैरी। पूर्व राष्ट्रमंडल खेल चैम्पियन पारूपल्ली कश्यप कनाडा ओपन सुपर 100 टूर्नामेंट के फाइनल में चीन के लि शि फेंग से तीन गेम के मुकाबले में हार गए। छठी वरीयता प्राप्त कश्यप को फेंग ने एक घंटे 16 मिनट तक चले मुकाबले में 20 . 22, 21 . 14, 21 . 17 से हराया।
Silver it is @yonexcanadaopen . It was a good fight in the final . Lost to LiShifeng (China ) 22-20/14-21/17-21. Can’t say it was the best I played this week but overall it was a good week here . Thank you to @PRANNOYHSPRI for ... https://t.co/uU98eEdSqt @IndianOilcl pic.twitter.com/J9PFWKY9QQ
— Parupalli Kashyap (@parupallik) July 8, 2019
इसे भी पढ़ें: IIT कानपुर ने पुलेला गोपीचंद को डाक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया
कश्यप ने ट्वीट किया कि कनाडा ओपन में रजत। फाइनल मुकाबला अच्छा था। यह नहीं कह सकता कि सर्वश्रेष्ठ फार्म में था लेकिन प्रदर्शन अच्छा रहा। मेरी मदद के लिये यहां कुछ दिन और रूकने के लिये एच एस प्रणय को धन्यवाद। अब लास एंजीलिस की ओर। कश्यप की मदद के लिये प्रणय वहां रूक गए थे क्योंकि कोच अमरीश शिंदे और फिजियो सुमांश एस को यूएस ओपन वर्ल्ड टूर सुपर 300 टूर्नामेंट के लिये लौटना पड़ा।
अन्य न्यूज़