मस्जिद से 50 गज की दूरी पर थे बांग्लादेशी खिलाड़ी, तभी हुआ आतंकवादी हमला
उस समय टीम मस्जिद की ओर जा रही थी जो उन दो जगहों में से एक थी जहां हुए आतंकवादी हमले में कम से कम 49 लोग मारे गए। दौरा अब रद्द कर दिया गया है ।
क्राइस्टचर्च। न्यूजीलैंड में हुए आतंकवादी हमले में बाल बाल बचे बांग्लादेश क्रिकेट टीम के मैनेजर खालिद मसहूद ने कहा कि वे काफी खुशकिस्मत रहे क्योंकि अगर तीन चार मिनट पहले पहुंचे होते तो मस्जिद के भीतर होते। बांग्लादेश को शनिवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा और आखिरी टेस्ट खेलना था। उस समय टीम मस्जिद की ओर जा रही थी जो उन दो जगहों में से एक थी जहां हुए आतंकवादी हमले में कम से कम 49 लोग मारे गए। दौरा अब रद्द कर दिया गया है ।
Bangladesh Team Manager Khaled Mashud Pilot speaks to the media following the incident of shooting in Christchurch. Blackcaps (NZC) and the Bangladesh Cricket Bord : Tigers (BCB) has been made to cancel the Hagley Oval Test pic.twitter.com/CH80ohDFMO
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) March 15, 2019
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मसहूद ने कहा ,‘‘ मैं यही कहूंगा कि हम सच में खुशकिस्मत थे। यदि हम तीन या चार मिनट पहले पहुंचे होते तो हम मस्जिद के भीतर होते। यह बड़ा हादसा हो जाता।’’उन्होंने कहा,‘‘ हम शुक्रगुजार है कि हम फायरिंग में नहीं फंसे लेकिन हमने जो देखा वह किसी फिल्म के मंजर जैसा था। हमने मस्जिद से लहुलुहान लोगों को बाहर निकलते देखा।’’उन्होंने कहा ,‘‘ आठ दस मिनट तक तो हम बस के भीतर ही सिर झुकाकर बैठे रहे।’’
इसे भी पढ़ें: बाल-बाल बची बांग्लादेश की क्रिकेट टीम, मस्जिद से कुछ मीटर दूर ही थे खिलाड़ी
बस में टीम के 17 सदस्य थे जबकि लिटन दास, नईम हासम और स्पिन गेंदबाजी कोच भारत के पूर्व स्पिनर सुनील जोशी होटल में ही थे। मसहूद ने कहा ,‘‘यह ऐसी घटना थी जिसके बारे में कोई सोच नहीं सकता था । हम खुशकिस्मत हें कि हम बस में थे। सौम्या सरकार भी वहां था। हम मस्जिद में नमाज पढने जा रहे थे ।’’उन्होंने कहा,‘‘ दो ही खिलाड़ी होटल में थे और बाकी सभी मस्जिद जा रहे थे। हम मस्जिद के बेहद करीब थे और बस से देख सकते थे । हम मस्जिद से 50 गज की दूरी पर थे।’’
अन्य न्यूज़