भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया सेमीफाइनल में पहुंचे, ईरान के खिलाड़ी को दी पटकनी
शुरुआती दौर में ईरान के खिलाड़ी मुर्तजा ने एक प्वाइंट की बढ़त बना ली थी लेकिन बजरंग पूनिया ने शानदार वापसी करते हुए मुर्तजा को चित कर दिया।
टोक्यो। टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया ने शानदार शुरुआत करते हुए ईरान के घियासी चेका मुर्तजा को पटकनी दे दी। शुरुआती दौर में ईरान के खिलाड़ी मुर्तजा ने एक प्वाइंट की बढ़त बना ली थी लेकिन बजरंग पूनिया ने शानदार वापसी करते हुए मुर्तजा को चित कर दिया।
पहलवान बजरंग पूनिया ने पदक की आस जगाई है। इससे पहले उन्होंने किर्गिस्तान के एरनाजर एकामातालीव को शिकस्त दी थी। आपको बता दें कि बजरंग पूनिया 65 किग्रावर्ग में भारत की चुनौती पेश कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: भारतीय पहलवान दीपक पूनिया ने आखिरी पलों में गंवाया पदक, सैन मारिनो के खिलाड़ी ने जीता कांस्य
बजरंग पूनिया ने ईरान के मुर्तजा को 2-1 से पटकनी दी है। अब बजरंग पूनिया सेमीफाइनल मुकाबले में खेलेंगे। जहां पर भारत को उनसे काफी ज्यादा उम्मीदें हैं। बजरंग पूनिया का अभी तक का खेल देखने के बाद कहा तो जा रहा है कि उनका पदक हासिल करना तय है।
Bajrang Punia moves to semis after beating Morteza Cheka Ghiasi, in Wrestling, Men's 65kg Freestyle 1/4 Finals pic.twitter.com/wMGyFqAYmu
— ANI (@ANI) August 6, 2021
अन्य न्यूज़