अनिर्बान लाहिड़ी ने पहले दौर में तीन अंडर 69 का कार्ड खेला, संयुक्त 55वें स्थान पर बने
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 28 2019 4:02PM
नेट लैशले ने नौ अंडर 63 का कार्ड खेला जिससे वह एकल बढ़त बनाये हैं। निक वाटने और रेयान आर्मर उनसे एक शाट पीछे हैं।
डेट्रोएट। भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी ने रोकेट मोर्टगेज क्लासिक टूर्नामेंट के पहले दौर में तीन अंडर 69 का कार्ड खेलकर अच्छी शुरूआत की। उन्होंने बोगी फ्री दौर खेला जिससे वह संयुक्त रूप से 55वें स्थान पर बने हुए हैं।
All set for the @RocketClassic in Detroit. #CurryPower pic.twitter.com/5Icd0U0avU
— Anirban Lahiri (@anirbangolf) June 27, 2019
इसे भी पढ़ें: भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने PGA चैम्पियनशिप में की खराब शुरूआत
नेट लैशले ने नौ अंडर 63 का कार्ड खेला जिससे वह एकल बढ़त बनाये हैं। निक वाटने और रेयान आर्मर उनसे एक शाट पीछे हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़