अफगानिस्तान-आयरलैंड का दूसरा वनडे मैच बिना परिणाम के हुआ समाप्त
अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जब 48.3 ओवर में सात विकेट पर 250 रन बनाये थे तब बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा।
देहरादून। अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज हजरतुल्लाह जाजई ने अपने करियर का पहला अर्धशतक जमाया लेकिन बारिश ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया जिसके कारण आयरलैंड के खिलाफ दूसरा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शनिवार को यहां बिना परिणाम के समाप्त करना पड़ा। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जब 48.3 ओवर में सात विकेट पर 250 रन बनाये थे तब बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा। इसके बाद बारिश नहीं थमी और आखिर में मैच अनिर्णीत समाप्त घोषित कर दिया गया।
Afghanistan made 250/7 from 48.3 overs before rain enforced an early end to the 2nd #AFGviRE ODI in Dehradun.#AFGvIRE REPORT 👇https://t.co/noFTJQM5zx pic.twitter.com/oOrFX0IvwY
— ICC (@ICC) March 2, 2019
जाजई ने 43 गेंदों पर 67 रन की तेजतर्रार पारी खेली जिसमें पांच चौके और पांच छक्के शामिल हैं। रहमत शाह ने 54 और हशमतुल्लाह शाहिदी ने 52 रन का योगदान दिया। आयरलैंड की तरफ से जार्ज डाकरेल ने तीन जबकि उनके साथी स्पिनर एंडीमैकब्रायन ने दो विकेट लिये।
इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान ने पहले ODI में आयरलैंड को पांच विकेट से रौंंदा
अन्य न्यूज़