अफगानिस्तान-आयरलैंड का दूसरा वनडे मैच बिना परिणाम के हुआ समाप्त

afghanistan-ireland-s-second-odi-ends-without-results

अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जब 48.3 ओवर में सात विकेट पर 250 रन बनाये थे तब बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा।

देहरादून। अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज हजरतुल्लाह जाजई ने अपने करियर का पहला अर्धशतक जमाया लेकिन बारिश ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया जिसके कारण आयरलैंड के खिलाफ दूसरा एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शनिवार को यहां बिना परिणाम के समाप्त करना पड़ा। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जब 48.3 ओवर में सात विकेट पर 250 रन बनाये थे तब बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा। इसके बाद बारिश नहीं थमी और आखिर में मैच अनिर्णीत समाप्त घोषित कर दिया गया।

जाजई ने 43 गेंदों पर 67 रन की तेजतर्रार पारी खेली जिसमें पांच चौके और पांच छक्के शामिल हैं। रहमत शाह ने 54 और हशमतुल्लाह शाहिदी ने 52 रन का योगदान दिया। आयरलैंड की तरफ से जार्ज डाकरेल ने तीन जबकि उनके साथी स्पिनर एंडीमैकब्रायन ने दो विकेट लिये।

इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान ने पहले ODI में आयरलैंड को पांच विकेट से रौंंदा

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़