सारे अंतरराष्ट्रीय फुटबाल मैचों को कर देना चाहिए स्थगित: फीफा
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Mar 14 2020 2:16PM
फीफा ने शुक्रवार को सिफारिश की कि मार्च और अप्रैल में होने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय फुटबाल मैचों को कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्थगित कर दिया जाए। फीफा ने कहा कि जब तक फुटबॉल मैच कराने का सुरक्षित माहौल नहीं हो जाता, उन्हें स्थगित कर दिया जाए।
पेरिस। फीफा ने शुक्रवार को सिफारिश की कि मार्च और अप्रैल में होने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय फुटबाल मैचों को कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्थगित कर दिया जाये। विश्व फुटबाल संचालन संस्था ने कहा कि मार्च और अप्रैल में क्लबों को अपने खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में भेजने से मना करने की अनुमति होगी। फीफा ने कहा कि वह एशिया और दक्षिण अमेरिका दोनों में स्थगित हुए 2022 विश्व कप के लिये क्वालीफाइंग मैचों की तारीखों के निर्धारण पर काम कर रहा है।
इसे भी पढ़ें: IPL की तारीख आगे बढ़ने के बाद BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान
फीफा ने कहा कि मार्च और अप्रैल में पहले निर्धारित किये गये सभी अंतरराष्ट्रीय मैचों केा अब तक तक स्थगित किया जायेगा जब तक उन्हें कराने का सुरक्षित माहौल नहीं हो जाता।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़