IPL की तारीख आगे बढ़ने के बाद BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान

ganguly

आईपीएल को 15 अप्रैल तक निलंबित करने के बाद BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि सुरक्षा पहली प्राथमिकता है, इसलिये हमने मैचों को स्थगित किया है।यह पूछने पर कि क्या आईपीएल फ्रेंचाइजी खुश हैं तो गांगुली ने कहा, ‘‘किसी के पास कोई विकल्प नहीं है।

मुंबई। कोविड-19 महामारी के चलते 29 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल को 15 अप्रैल तक निलंबित करने के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने शुक्रवार को कहा कि सुरक्षा पहली प्राथमिकता है।

इसे भी पढ़ें: नहीं होगा कोई शोर, न ही कोई हूटिंग, ऐसे खेले जाएंगे IPL के मैच

गांगुली से जब इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘ अभी निलंबित रहने देते हैं। सुरक्षा पहली प्राथमिकता है, इसलिये हमने मैचों को स्थगित किया है। ’’ यह पूछने पर कि अगर 15 अप्रैल से आईपीएल शुरू हो जायेगा तो ज्यादा मुकाबले ‘डबल हेडर’ (एक दिन में दो मैच) होंगे तो उन्होंने कहा, ‘‘देखेंगे क्या होता है। अभी कुछ जवाब देना जल्दबाजी होगी। ’’ यह पूछने पर कि क्या आईपीएल फ्रेंचाइजी खुश हैं तो गांगुली ने कहा, ‘‘किसी के पास कोई विकल्प नहीं है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़